रतनमणी डोभाल। Pati Patni Aur Premi
हरिद्वार पुलिस ने हेमेंद्र उर्फ सौरभ की हत्या का राज खोलते हुए सौरभ की पत्नी रिंकी उर्फ किरण और उसके प्रेमी शाहरुफ अली केा गिरफ्तार किया है। सौरभ ने अपनी पत्नी किरण को प्रेमी शाहरुफ के साथ रंगे हाथ अवैध संबंध बनाते हुए देख लिया था, जिसके पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। किरण शाहरुफ के संपर्क में कैसे आई और कैसे हत्या की गई, पूरी डिटेल नीचे पढें। Pati Patni Aur Premi
पति था शराबी और शाहरुफ से दोस्ती ने बनाया किरण को बेवफा Pati Patni Aur Premi
सिडकुल थाने के एसएसआई शहजाद अली ने बताया कि किरण की उम्र करीब 30 साल है जबकि प्रेमी शाहरुफ 24 साल का है। किरण अपने पति की शराब की आदतों से परेशान थी और घर का खर्चा चलाने के लिए सिडकुल की एक कंपनी में जॉब भी करती थी।
किरण के दो बच्चे थे और इसी दौरान उसकी मुलाकात शाहरुफ निवासी देवबंद सहारनपुर से हुई जो पेशे से एक ट्रक चालक था। दोनों की दोस्ती बिस्तर तक पहुंच गई और दोनों पति की गैरमौजूदगी में जिस्मानी संबंध बनाने लगे। Pati Patni Aur Premi
कुछ दिन पहले किरण का पति हेमेंद्र अचानक घर आ गया और दोनों को संबंध बनाते हुए रंगे हाथों पकड लिया इसके बाद दोनों में कहासुनी हुई और हेमेंद्र घर से चला गया। वहीं किरण ने अपने प्रेमी शाहरुफ के साथ अपने पति को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।

शराब की दावत के लिए बुलाया और फिर क्या हुआ
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 15 मार्च को हेमेंद्र को शराब की दावत देने के लिए भगवानपुर बुलाया गया, जहां शाहरुफ ने उसके साथ शराब पी और बाद में उसका गला रस्सी से दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गंगनहर में फेंक दिया गया। वहीं 19 मार्च को शव केा लावारिस में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। हालांकि, कपडों से बाद में शव की शिनाख्त हो गई।

कैसे खुला राज
पति की हत्या के बाद किरण और शाहरुफ दोनों आराम से मिलने लगे थे, इस बीच 22 मार्च को हेमेंद्र निवासी रावली महदूद सिडकुल के पिता ने सिडकुल पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई और मोबाइल सर्विलांस में किरण की लंबी बात शाहरुफ से होना पता चला। सबूतों को साथ लेकर किरण से पूछताछ की गई तो किरण ने राज उगल दिया जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

- Pod Car in Haridwar पॉड कार का रुट बदला, व्यापारियों ने अब इस बात का किया विरोध
- Urvashi Rautela News बिकनी में उर्वशी रौतेला, 70 लाख के बैग के साथ नजर आई
- Housing Project in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर
- Uttarakhand STF मंदिर में साधु बनकर छिपा था मनीष गुप्ता हत्याकांड का आरोपी, बहन से छेड़छाड़ का किया था विरोध
- Property in Haridwar हरिद्वार में एकता मॉल, ज्वालापुर में 164 करोड़ में बनेगा, ये होंगी सुविधाएं