रतनमणी डोभाल। Pati Patni Aur Premi
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहिता ने पति की गैरमौजूदगी में अपने प्रेमी को मिलन के लिए घर बुला लिया, लेकिन विवाहिता का पति अचानक घर आ गया और पति को देख पत्नी ने हंगामा करते हुए प्रेमी पर बंधक बनाकर लूट करने का आरोप लगा दिया।
लूट की सूचना पर दौडी भागी आई पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, लेकिन युवक ने थाने पहुंचे ही प्रेमिका की सारी पोल खेाल कर रख दी। वहीं युवक को जेल भिजवाने की जिद पर अडे पति केा जब पुलिस ने असलियत से रुबरु कराया तो पति चुपचाप थाने से निकल गया। वहीं प्रेमी का शांति भंग में चालान किया गया है। Pati Patni Aur Premi Haridwar Police
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को महिला ने पति के घर न होने पर प्रेमी को घर बुला लिया। इसी दौरान पति अचानक आ धमका। युवक को देखकर अवाह रह गए पति ने जब पूछा तब महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप जड़ा कि उसे बंधक बनाकर युवक घर में लूटपाट करना चाहता था। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस भी दौड़कर पहुंच गई। युवक को कोतवाली लाया गया।
पुलिस ने जब पूछताछ की तब युवक ने पूरी सच्चाई बयां कर दी। Pati Patni Aur Premi
बकायदा मैसेज पर होने वाली चैटिंग भी पेश कर दी। पुलिस को माजरा समझते देर न लगी। इधर, पति युवक के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गया। पहले तो पुलिस ने उसे समझाना चाहा लेकिन जब वह टस से मस नहीं हुआ तब पुलिस ने उसकी पत्नी का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया। युवक की चैटिंग जब दिखाई तब पति उल्टे पांव अपने घर वापस लौट गया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि युवक का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया गया।

- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर
- Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे
- DM Dehradun IAS Savin Bansal सड़क खोद कर छोड़ी, यूपीसीएल, जलसंस्थान, गेल के अफसरों पर एफआईआर, ठेकेदार ब्लेकलिस्ट भी हुए
- IAS Anshul Singh ग्रामीण क्षेत्रों में एचआरडीए बनाएगा स्पोर्ट्स स्टेडियम, हरिद्वार से निकलेंगे कोहली और बुमराह जैसे खिलाड़ी