रतनमणी डोभाल। Murder in Haridwar
हरिद्वार के लक्सर में प्रेमी के साथ मिलन में बाधा बन रहे भाई की हत्या उसकी ही छोटी बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी। यही नहीं हत्या से पहले पूरे घर को नींद की गोलियां खिलाई और उसके बाद गला घोंट कर अपने भाई की हत्या कर दी। प्रेमी और उसके दोस्त ने शव अपने घर के आंगन में गाड दिया। एक माह बाद पुलिस ने हत्या का परदाफाश करते हुए प्रेमी और उसके दोस्त केा गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी बहन के नाबालिग होने के कारण कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं
————————————
बहन को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था गंदा Murder in Haridwar
लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि कुलवीर पुत्र सेठपाल निवासी गांव ढाढेकी ढांणा छह फरवरी से लापता था। तलाश करने पर जब कोई सुराग नहीं लगा तो जांच कुलवीर की नाबालिग बहन पर जाकर टिकी। बहन से हुई पूछताछ के बाद गांव के पडोस के रहने वाले युवक राहुल को पुलिस ने उठाया। पूछताछ में दोनों ने कुलवीर की हत्या के राज उगल दिए।
पुलिस ने बताया कि राहुल और कुलवीर की बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था। राहुल को कुलवीर ने आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था और कुलवीर इसका विरोध कर रहा था और अपनी बहन को समझा रहा था। दोनों के साथ कुलवीर का विवाद हुआ था। वहीं अब राहुल का मिलना भी मुश्किल हो रहा था। लिहाजा दोनों ने कुलवीर की हत्या की साजिश रच डाली।
————————————————————
प्रेमी ने दी नींद की गोलियां, बहन ने पूरे घर को दूध में पिला दी Murder in Haridwar
पुलिस ने बताया कि राहुल ने प्लानिंग के तहत नींद की गोलियां लाकर कुलवीर की बहन को दी। जिसे उसने पूरे परिवार को दूध में मिलाकर पिला दिया। छह फरवरी की रात जब सब गहरी नींद में सो गए तो। बहन ने राहुल और उसके दोस्त कृष्णा के साथ मिलकर कुलवीर का रस्सी से गला दबा दिया और शव को राहुल के घेर में गडढा खोदकर दबा दिया।
वहीं घटना के बाद बहन भी खुद नींद की गोलियां खाकर सो गई, ताकि किसी को शक ना हो। पुलिस ने कुलवीर का शव बरामद कर लिया है। वहीं दूसरी ओर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बहन के नाबालिग होने के कारण नियमानुसार पुलिस कार्रवाई कर रही है। जिसके पूरे होने के बाद उसे हिरासत में लिया जाएगा। Murder in Haridwar
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- सरकार की तैयारियों पर पानी फेरता नगर निगम हरिद्वार, सफाई व्यवस्था का अभी बुरा हाल, कांवड़ में क्या होगा, अब कर्मचारी घोटाला सामने आया
- High Profile Sex Racket in Haridwar पंजाब, दिल्ली की लड़कियां गिरफ्तर, बिजनौर का दलाल फरार, व्हट्सएप चैट ने खोले कई राज
- हरिद्वार होटल में कसीनो पार्टी : नेताजी ने अरेंज की जुआ पार्टी, बुलाई विदेशी लड़कियां, पकड़े गए सरकारी मास्टर, नामी व्यापारी
