Uttarakhand STF Uttarakhand STF murder accused arrest मंदिर में साधु बनकर छिपा था हत्या का आरोपी Haridwar Police Murder in Haridwar

Uttarakhand STF मंदिर में साधु बनकर छिपा था मनीष गुप्ता हत्याकांड का आरोपी, बहन से छेड़छाड़ का किया था विरोध


Uttarakhand STF murder accused arrest मंदिर में साधु बनकर छिपा था हत्या का आरोपी Haridwar Police Murder in Haridwar

Uttarakhand STF

K.D.
बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर मनीष गुप्ता की हत्या करने का आरोपी यूपी के एक मंदिर में साधु बनकर छिपा था। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने बडी मशक्कत के बाद आरोपी को ढूंढ निकाला। आरोपी वीर सिंह सैनी 2018 से फरार चल रहा था। मनीष गुप्ता अपनी बहन का बचाव करने गया था जब उसके सिर पर कुल्हाडी से वार किया गया था। मनीष घर का एक लौता चिराग था। Uttarakhand STF

रानीपुर थाने का है मामला Uttarakhand STF
घटन वर्ष 2018 के सितम्बर की है। ज्वालापुर के गणेश विहार सीतापुर निवासी रमेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि लेबर कालोनी में रहने वाली उसके दामाद हेमंत ध्यानी, उसकी बेटी सुषमा ध्यानी से पड़ोसी भगत सिंह, उसके बेटे बलवीर सिंह और ब्रिजेश ने छेडखानी और मारपीट की थी। पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा था।


14 सितंबर को फिर से उसके दामाद को बुरी तरह पीटा गया। दामाद ने उसके बेटे मनीष गुप्ता को मौके पर बुलाय लिया, जिसके बाद आरोपी भगत सिंह ने अपने बेटों के साथ मिलकर उसके बेटे के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किए थे।
गंभीरवस्था में उसके बेटे को हॉयर सेंटर रैफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। उस वक्त पुलिस ने एक बेटे ब्रिजेश को पकड़ लिया था जबकि उसका पिता और भाई फरार होने में कामयाब रहे थे। पुलिस ने फरार चल रहे पिता पुत्र पर पचास हजार रूपये के इनाम की घोषणा की थी।

मंदिर में साधु बनकर ​छिपा था वीर सिंह
इनामी आरोपी पिता वीर सिंह सैनी उर्फ भगत सिंह पुत्र स्व रामस्वरुप निवासी ग्राम रामजीवाला छकडा थाना मंडावर जिला बिजनौर के गांव के ही शिव मंदिर में साधु बनकर छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गांव से ही दबोच लिया।

Uttarakhand STF Uttarakhand STF murder accused arrest मंदिर में साधु बनकर छिपा था हत्या का आरोपी Haridwar Police Murder in Haridwar
Uttarakhand STF Uttarakhand STF murder accused arrest मंदिर में साधु बनकर छिपा था हत्या का आरोपी Haridwar Police Murder in Haridwar


एसटीएफ ने आरोपी पिता को यहां लाकर रानीपुर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसटीएफ टीम में निरीक्षक अबुल कलाम, एसआई विद्या दत्त जोशी, हेड कांस्टेबल महेंद्र नेगी, कांस्टेबल मोहन असवाल शामिल रहे। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताय कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बताया कि फरार चल रहे पुत्र की तलाश की जा रही है।

Share News