रतनमणी डोभाल। Woman Drug Smuggler Drug Free Haridwar
ड्रग फ्री उत्तराखण्ड अभियान के तहत हरिद्वार की श्यामपुर पुलिस ने एक महिला को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि चार लाख रुपए की स्मैक की तस्करी कर रही थी, जिसे रुडकी और अन्य देहात के इलाकों में सप्लाई किया जाना था। वहीं पुलिस के मुताबिक महिला का पति और देवर भी समैक तस्करी में जेल जा चुके हैं और उनके जेल जाने के बाद पत्नी ने ही पूरे धंधे को संभाल लिया था। Woman Drug Smuggler
मुस्लिम इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित Woman Drug Smuggler
हरिद्वार पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान शाहीन पत्नी शौकीन निवासी मोहल्ला माहीग्रान रुड़की कोतवाली सिविल लाइन जनपद हरिद्वार के तौर पर हुई हैं जो अपने साथी तस्लीम पुत्र फकरुदीन निवासी रुडकी के साथ गिरफ्तार हुई है। दोनों को चिडियापुर से पकडा गया है। दोनों के कब्जे से 36 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

वहीं हरिद्वार में स्मैक और नशीली इजेक्शनों से सबसे ज्यादा मुस्लिम इलाके प्रभावित है। ज्वालापुर, सराय, गाडोवाली, कलियर, रुडकी भगवानपुर, मंगलौर और लक्सर व धनपुरा के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सबसे ज्यादा स्मैक और अन्य नशीले इंजेक्शन बिक रहे हैं। अब तक तस्कर महिलाओं को भी प्रयोग कर रहे हैं। ताकि पुलिस की आंखों में धूल झोंकी जा सके। Woman Drug Smuggler
- Sex Racket in Spa Center यूपी का मनोज देहरादून में चला रहा था सेक्स रैकेट, उत्तरकाशी, टिहरी की लडकियां आजाद कराई, देखें वीडियो
- डांट से नाराज होकर भागी बहनें दलाल के चंगुल में फंसी, किया सौदा, दून की पूजा सहित छह दबोचे, Sex Racket in Haridwar
- Dehradun Call Girls होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो युवतियां मिली, मालिक दबोचा, कहां की है युवतियां
- Haridwar Call Girls अग्रवाल कपल हरिद्वार में भी था सक्रिय, प्रोपर्टी धंधे से भी जुड़े तार, पढें पूरी कुंडली
- Call Girl in Dehradun: हरिद्वार के पति पत्नी गिरफ्तार, यहाँ की लड़कियां आज़ाद कराई, पढ़े सबके नाम