Fraud in Chardham Yatra गुडगांव के यात्रियों से 6 लाख की ठगी, हेली सेवा के नाम पर हुई ठगी


KD fraud in chardham yatra

चार धाम यात्रा में बड़ी तादाद में लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर ठग लोगों को हेलीकॉप्टर यात्रा पैकेज के नाम पर ठग रहे हैं। हरियाणा के गुरुग्राम से हरिद्वार पहुंचे एक परिवार के साथ साइबर ठगों ने 6 लाख रुपए की ठगी कर डाली। चार धाम यात्रा के लिए जाने वाले इस परिवार ने इंटरनेट पर सर्च करके हेलीकॉप्टर की बुकिंग की थी।

see video here

https://www.facebook.com/1786263935013028/posts/pfbid02dEaZsWYAnVk1JcKYZgc3fiJgyWktwRACoD4iuDyDAzqQABusZ3bUx5KUuMdyTr7gl/?app=fbl

लेकिन साइबर ठगों की फर्जी वेबसाइट के जाल में फस कर इन यात्रियों ने मोटी रकम गंवा दी। हरिद्वार पहुंचने पर इस परिवार को ठगी का पता चला। जिसके बाद उन्हें बिना यात्रा किए वापस लौटना पड़ा। निराश परिवार राजीव कुमार और कुशंग मदान का कहना है कि पुलिस को ऐसे ठगों पर शिकंजा कसना चाहिए ताकि आस्था के नाम पर लोग ठगी का शिकार ना हो।

वहीं हरिद्वार पुलिस का कहना है कि लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। लोगों को अधिकृत वेबसाइट से ही बुकिंग करनी चाहिए। इसके साथ ही साइबर ठगी का पता लगने पर तुरंत 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

IMG 20230530 120348 copy 1280x731
Share News