Uttarakhand covid update

कोरोना: 80 मौत, 3658 केस, ब्लैक फंगस से भी एक मौत, हरिद्वार के इस अस्पताल ने 27 मौत का डाटा शेयर किया

विकास कुमार।
राज्य में कोरोना से गुरुवार को 80 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3658 नए मामले भी सामने आए। वहीं एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के कारण एक 69 साल के अल्मोडा निवासी बुजुर्ग की बुधवार देर रात मौत हो गई। अब तक ब्लैक फंगस से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं 42 लोग एम्स में इलाज करा रहे हैं। उधर, पुरानी मौत का आंकडा देने का सिलसिला अभी भी जारी है। हरिद्वार के एक अस्पताल में 27 मौत का डाटा शेयर किया है जबकि बीएचईएल अस्पताल ने एक बार फिर नौ मौतों का आंकडा दिया है। जबकि देहरादून और नैनीताल के अस्पतालों ने भी डेटा शेयर किया है।

:::::::::::::::::::::::


हरिद्वार के इन असपतालों में 39 मौत
हरिद्वार के एसआर मेडिसिटी अस्पताल में चार मई से 17 मई तक 27 लोगों ने कोरोना से दम तोडा, जबकि बीएचईएल अस्पताल में 21 अप्रैल से 12 मई तक नौ लोगों की मौत हुई। वहीं आरोग्यम अस्पताल में 16 और 17 मई को तीन लोगों की मौत हुई। जबकि गुरुवार को हरिद्वार में पांच लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ हरिद्वार में मरने वालों का आंकडा 638 हो गया है।

Share News
error: Content is protected !!