लोकसभा के नए खिलाड़ी: भाजपा से स्वामी यतीश्वरानंद आगे बढ़े, कांग्रेस से करण माहरा ने आस्तीनें चढ़ाई

लोकसभा के नए खिलाड़ी: भाजपा से स्वामी यतीश्वरानंद आगे बढ़े, कांग्रेस से करण माहरा ने आस्तीनें चढ़ाई


BJP former MLA Swami Yatishwaranand Congress President Karan Mahara Haridwar Loksabaha seat स्वामी यतीश्वरानंद

स्वामी यतीश्वरानंद

हरिद्वार लोकसभा चुनाव में इस बाद भाजपा और कांग्रेस से दोनों नए प्रत्याशी देखने को मिल सकते हैं। भाजपा की ओर से जहां वर्तमान सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जबदरस्त तैयारी करते नजर आ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस से हरीश रावत के अलावा मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आस्तीनें चढ़ा ली हैं। वरिष्ठ पत्रकारों का मानना है कि इस बार दोनों ओर से बदलाव होने की संभावना नजर आ रही है।

भाजपा से स्वामी यतीश्वरानंद और संजय गुप्ता कर रहे तैयारी
भाजपा के वर्तमान सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं। बावजूद इसके पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी तैयारी में लगे हैं। स्वामी यतीश्वरानंद के एक करीबी समर्थक ने बताया कि स्वामी यतीश्वरानंद को लोकसभा में टिकट मिला तो पुराने सभी रिकार्ड टूट सकते हैं। स्वामी जी तैयारी भी कर रहे हैं। वहीं स्वामी यतीश्वरानंद के अलावा पूर्व विधायक संजय गुप्ता भी तैयारी में हैं लेकिन उनकी तैयारी ​बहुत ही सतही तौर पर है।

लोकसभा के नए खिलाड़ी: भाजपा से स्वामी यतीश्वरानंद आगे बढ़े, कांग्रेस से करण माहरा ने आस्तीनें चढ़ाई
लोकसभा के नए खिलाड़ी: भाजपा से स्वामी यतीश्वरानंद आगे बढ़े, कांग्रेस से करण माहरा ने आस्तीनें चढ़ाई

कांग्रेस से करण माहरा ने ठोक दी ताल
उधर, कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी हरिद्वार से लडने के इच्छुक हैं। हालांकि एक बार फिर हरीश रावत अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। लेकिन हरीश रावत को लेकर हरिद्वार कांग्रेस में उतना उत्साह नहीं दिख रहा है। कांग्रेस का परपंरागत वोट बैंक में भी हरीश रावत का असर पहले के मुकाबले कम हुआ है। लिहाजा करण माहरा ने हरिद्वार में अपने समर्थकों को सक्रिय कर दिया है।

स्वामी यतीश्वरानंद के लिए आसान नहीं होगी राह
वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी बताते हैं कि स्वमाी यतीश्वरानंद टिकट की दावेदारी कर रहे हैं और उनकी पूरी तैयारी भी है। लेकिन हरिद्वार लोकसभा सीट के भूगोल को देखें तो उनके लिए इतना आसान नहीं होगा। वहीं कांग्रेस का जमीनी स्तर पर संगठन ना होना करण माहरा के लिए बडी चुनौती होगा। वरिष्ठ पत्रकार करण खुराना ने बताया कि डा. निशंक अभी भी भाजपा के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं। जबकि कांग्रेस के पास विकल्प कम हैं। हरीश रावत के अलावा करण माहरा, यशपाल आर्य भी हरिद्वार में सक्रिय हैं।

Share News