करण खुराना।
मंगलवार को हरिद्वार ग्रामीण में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने फेरुपुर स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्धाटन के मौके पर जोशीला भाषण दिया। साथ ही लोगों ने बहन—बेटी का संबोधन कर आशीर्वाद और वोट देने की भावुक अपील भी कर दी। वहीं हरीश रावत ने भी अपने भाषण में कहा कि जो साजिश मेरे साथ हुई थी आज बेटी अनुपमा के साथ करने का कुप्रयास किया जा रहा है। उनका तंच एन वक्त पर आए मुस्लिम बसपा प्रत्याशी से था। उन्होंने कहा कि भाजपा धनबल से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।
———————————
अनुपमा ने जोशीले भाषण से स्वामी यतीश्वरानंद को टारगेट किया
अनुपमा रावत ने बेरोजगारी, महंगाई, हरिद्वार ग्रामीण बदहाल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को टारगेट करते हुए जोशीला भाषण दिया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद दो बार से यहां के विधायक है लेकिन उन्होंने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। यहां के युवा बेरोजगार हैं सडकों का बुरा हाल है। उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण की जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार अपनी इस बहन—बेटी का मौका दीजिए वो हरिद्वार ग्रामीण से सिडकुल का विस्तार कर यहां के युवाओं के लिए रोजगार के मार्ग खोलेंगी। उन्होंने कहा किसानों और मजदूरों का शोषण नहीं होगा और यहां के ग्रामीणों को प्राकृतिक संपदाओं जैसे खनिज आदि पर अधिकार दिलाने का काम किया जाएगा। मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्धाटन के मौके पर बडी संख्या में लोग उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम को छतों से सुन रहे छोटे बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी ये दीदी आपके लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का काम करेगी।
—————————
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117