विकास कुमार।
ज्वालापुर विधानसभा में आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर ने कहा कि ज्वालापुर के विकास के लिए हमने एक रोडमैप तैयार किया है जिसके तहत स्थानीय लोगों को यहां की वन और खजिन संपदा पर अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर के स्थानीय लोगों को स्टोन क्रेशर लगाने के लिए लाइसेंस और ऋण दिया जाएगा।

प्राथमिकता के तौर पर हम ये काम करेंगे ताकि यहां के लोगों की आर्थिक तरक्की हो सके। वहीं दूसरी ओर ज्वालापुर विधानसभा के खादर क्षेत्र में प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि मोहंड से लेकर ज्वालपुर के विभिन्न इलाकों जो राजाजी टाइगर पार्क से लगे हुए हैं, उनमें जंगल सफारी शुरु की जाएगी और स्थानीय लोगों को ही प्राथमिकता के आधार पर रोजगार से जोडा जाएगा। इसके अलावा कृषि में भी सुधार कर लोगों की जीविका को बढाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी विकासवादी सोच के साथ आई है और इसी के साथ आगे बढ रही है। उन्होंने कहा कि लोगों का रुझान आजाद समाज पार्टी की ओर बढ रहा है। दलित, मुस्लिम और दूसरे समुदायों का साथ हमें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है और इनमें गरीबों, दलित मुसलमानों और पिछडों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि हम ज्वालापुर की जनता की अपेक्षाओं पर पूरी तरीके से खरा उतरने का काम करेंगे।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117