चंद्रशेखर जोशी।
टिहरी गढवाल जनपद में गुलर चौकी के पास ट्रक खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर घायल हो गए। ट्रक हरिद्वार से ईंटे पहाड में ले जा रहा था। अचानक अनियंत्रित होने के कारण ट्रक गहरी खाई में जा गिरा। घायलों को एम्स अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
टिहरी गढवाल पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार तडके करीब साढे तीन बजे की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया। रात का अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना में मोहसीन पुत्र खुर्शीद निवासी रामपुर, गंगनहर रूडकी, बोबी पुत्र जहांगीर निवासी ढंढेरा, रूडकी घायल हो गए। जबकि जब्बार पुत्र मजहर निवासी ढंडेरा रूडकी की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई। मुनि की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

टिहरी में ट्रक खाई में गिरा, रूडकी निवासी दो घायल एक की मौत
Share News