IMG 20220114 WA0008

घायल बच्चे के लिए फरिश्ता बनकर पहुंची सीपीयू अस्पताल में कराया भर्ती


घायल बच्चे के लिए फरिश्ता बनकर पहुंची सीपीयू अस्पताल में कराया भर्ती

अतीक साबरी।

हरिद्वार सीपीयू में तैनात उप निरक्षक नीरज मेहरा, कांस्टेबल संजय कुमार ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए घायल अवस्था मे रोड पर पड़े बालक को अस्पताल में उपचार कराने के बाद बालक को परिजनों के सुपर्ड कर दिया है।
सीपीयू हरिद्वार में तैनात सब इंस्पेक्टर नीरज मेहरा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह कांस्टेबल संजय कुमार के साथ शिवालिक नगर क्षेत्र में थे, इसी दौरान उन्हें एक कचरे से भरा रेडा सड़क पर पलटा हुआ दिखाई दिया और उसके नीचे 8 साल एक बालक दबा हुआ था, जिसके काफी चोट लगी हुई थी, मोके पर पहुँचे एसआई नीरज मेहरा ने बालक को कचरे से भरे रेडे के नीचे से बालक को निकाला तो देखा बालक के पैरों में काफी गम्भीर चोट लगी हुई है जिसे मोके पर मौजूद सीपीयू की टीम ने पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया बालक के उपचार के बाद सीपीयू की टीम ने बालक को इसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है, सीपीयू के एसआई नीरज मेहरा ने बताया कि बालक ने अपना नाम मोबिन पुत्र शाह आलम निवासी ज्वालापुर बताया उसने बताया कि व कचरा बीनने का कार्य करता है और आज सुबह व कचरा बीनने के बाद रेडे को लेकर जा रहा था इसी दौरान कचरे से भरे हुए रेडा अचानक ही पलट गया और मेरे पैर रेडे के नीचे दब गए थे, बालक की हालत में काफी सुधार है, बालक के परिजनों ने सीपीयू सब इंस्पेक्टर नीरज मेहरा, व उनके साथी संजय कुमार के इस कार्य की काफी सराहना की है।

Share News