breaking uttarakhand-eight-laborers-trapped under the bridge part two died four injured

हादसा: उत्तराखण्ड में निमार्णाधीन पुल का हिस्सा ढहा, आठ मजदूर फंसे, दो की मौत

विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तराखण्ड में बुधवार को रुद्रप्रयाग जनपद में बन रहे पुल का एक हिस्सा ढहने के कारण उसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। इनमें से दो की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले मजदूर उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। मृतकों में कन्हैया निवासी फर्रुखाबाद और पंकज निवासी गूजरपुर उत्तर प्रदेश शामिल हैं। जबकि घायलों की पहचान रामू निवासी गूजरपुर, UP, रघुवीर निवासी फ़ैजानपुर, UP,अनिल, निवासी फ़ैजानपुर, UP,भूरा, निवासी बिहार के रूप में हुई है।


उत्तराखण्ड पुलिस के मुताबिक जनपद रुद्रप्रयाग के सिरोबगड़ व नरकोटा के बीच एक निर्माणाधीन पूल टूट गया। घटनास्थल पर निर्माणाधीन पूल के एक किनारे के सरिये एक तरफ झुक जाने के कारण 08 मजदूर उसमे दब गए थे। SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय बचाव इकाईयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया गया व 06 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया जिसमें से 04 घायलों को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। घटना में मृत 02 मजदूरों के शव सरियों के बीच में फंसे हुए थे, SDRF टीम ने कटर की सहायता से सरियों को काटकर दोनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

Share News
error: Content is protected !!