congerss mla anumpa rawat protest outside police station see video

MLA Anupama Rawat समस्या लेकर पहुंची कांग्रेस विधायक के साथ अभद्रता, फिर क्या हुआ देखें वीडियो


रतनमणी डोभाल। MLA Anupama Rawat
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण द्वारा जारी नोटिस संबंधी समस्या लेकर पहुंची हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत का आरोप है कि उनके साथ अधिशासी अभियतां की ओर से अभद्रता की गई। वहीं हंगामा सुन उनके समर्थक भी पहुंच गए। हालांकि बाद में विधायक ने दावा किया कि लिखित में माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ।

उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि जब एक जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है तो आम आदमी के साथ ये कैसा बर्ताव करते होंगे। वहीं सचिव उत्तम सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह का मामला नहीं होना चाहिए था। हालांकि बाद में मामले को शांत कर दिया गया। उन्होंने कहा कि चाहे जनप्रतिनिधि हो या फिर आम आदमी सबके साथ अच्छा बर्ताव करना चाहिए। MLA Anupama Rawat

क्या थी समस्या
अनुपमा रावत का आरोप है कि लालढांग और हरिद्वार ग्रामीण के दूसरे इलाकों में लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं। जिनके मकान 40 साल पुराने हैं उन्हें भी नोटिस पकडाए जा रहे हैं। जबकि एचआरडीए का कहना है कि जांच में सब सामने आ जाएगा। जो गलत निर्माण करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Congress MLA Anupama Rawat target bjp leader Swami Yatishwaranand
Congress MLA Anupama Rawat target bjp leader Swami Yatishwaranand
Share News