Congress MLA Anupama rawat staged protest outside the police station

स्वामी के इशारे पर पुलिस कर रही परेशान, सीधा आरोप लगाकर अनुपमा रावत धरने पर बैठी


चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत श्यामपुर थाने के बाहर धरने पर बैठ गई है। उनका आरोप है कि 10 मार्च को परिणाम आने के बाद से ही पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के इशारे पर श्यामपुर पुलिस कांग्रेस समर्थकों के साथ—साथ आम लोगों को जिन्होंने कांग्रेस को सपोर्ट किया उनको परेशान करने का काम कर रही है। भाजपा के लोग यहां मारपीट कर रहे हैं और पुलिस उलटा पीडितों को परेशान करने में लगी है। हद तो तब हो गई जब 12वीं कक्षा में पढने वाले एक बच्चे को उसके स्कूल से पुलिस उठा लाई। बच्चे पर आरोप था कि उसने एक माह पहले किसी को धमकी दी थी। इसके बाद अनुपमा रावत धरने पर बैठ गई। उनके साथ कांग्रेस नेता और स्थानीय लोग भी धरने पर बैठे हैं। इसमें राजीव चौधरी, मुकर्रम अंसारी, अुर्जन चौहान सहित आदि लोग शामिल रहे। Congress MLA Anupama rawat staged protest outside the police station

——————————————

IMG 20220324 WA0009


आला अधिकारी मौके पर
वहीं आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर अनुपमा रावत को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने श्यामपुर एसएचओ को तत्काल हटाए जाने की मांग और पूरे मामले की जांच करने की मांग को पूरा करने के लिए कहा है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि दस साल विधायक और मंत्री रहने के बाद अब जनता ने स्वामी यतीश्वरानंद को नकार दिया तो वो अनुपमा रावत को वोट देने वलों से बदला लेना चाहते हैं। अनुपमा रावत विकास के लिए काम ना कर पाए इसके लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोजाना कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे हैं कि उन्हें परेशान किया जा रहा है और आम लोगों को भी अब टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं हरिद्वार ग्रामीण की जनप्रतिनिधि हूं और कोई सुनवाई ना होने पर उन्हें धरने पर बैठने को मजबूर होना पडा।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News