रतनमणी डोभाल। MLA Anupama Rawat
कथित अभद्रता से गुस्साई कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता माधवानंद जोशी से बीमार होने के बावजूद माफी मंगवाई। हाथ जोडकर माफी मांगने के साथ—साथ एक बीमार अफसर से लिखित में माफी मांगने के लिए भी बोला गया। MLA Anupama Rawat
तब जाकर विधायक मैडम का गुस्सा शांत हुआ। वहीं बीमार अफसर का माफीनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी बीमार का भी जिक्र कर रहे हैं। उधर, लोग अब विधायक अनुपमा रावत के गुस्सा के वेवजह बता रहे हैं और कह रहे है।
क्या था मामला
हरिद्वार ग्रामीण में प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस दिए गए थे। कई लोगों ने शिकायत की थी कि 40 साल पुराने निर्माण को भी नोटिस जारी किए गए हैं इस समस्या को लेकर विधायक अनुपमा रावत प्राधिकरण दफ्तर पहुंची जहां कथित तौर पर अधिशासी अभियंता ने विधायक अनुपमा रावत के साथ उंचे स्वर में बात की।

इस पर अनुपमा रावत का गुस्सा भडक गया और उनके समर्थक भी आ गए। मीडिया को बुला लिया गया। हंगामा होता देख बीमार अफसर माधवानंद जोशी को माफी मांगनी पडी। माधवानंद जोशी से एक माफीनामा भी लिखवाया गया। उधर, विधायक अनुपमा रावत और उनके समर्थक बीमार अफसर के माफीनामे को अपनी जीत मान रहे हैं।
जबकि माधवानंद जोशी ने लिखा है कि उनके हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत हैं जिस कारण उन्हें अक्सर दिक्कत हो जाती है। वहीं अब लोगों की सहानुभूति बीमार अफसर की ओर झुक गई है और विधायक अनुपमा रावत को लोग बडप्पन दिखाने की हिदायत दे रहे हैं।

- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर
- Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे
- DM Dehradun IAS Savin Bansal सड़क खोद कर छोड़ी, यूपीसीएल, जलसंस्थान, गेल के अफसरों पर एफआईआर, ठेकेदार ब्लेकलिस्ट भी हुए
- IAS Anshul Singh ग्रामीण क्षेत्रों में एचआरडीए बनाएगा स्पोर्ट्स स्टेडियम, हरिद्वार से निकलेंगे कोहली और बुमराह जैसे खिलाड़ी