भाई-बहन ट्रक की चपेट में आये, भाई की मौत-बहन गंभीर घायल

 

adv.

विकास कुमार।

कनखल थाना क्षेत्र के सिंहद्वार पर ओवरटेक करते हुए बाइक सवार भाई-बहन ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पीछे बैठी उसकी चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस ने बहन को अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं ट्रक को सीज कर लिया गया है। बता रहे हैं की घटना मंगलवार रात करीब 10:00 बजे की है । कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार ने बताया कि युवक की शिनाख्त शुभम उम्र 20 साल निवासी करनाल हरियाणा के तौर पर हुई है जबकि उसकी बहन पूजा भी करनाल की रहने वाली है। वो किसी काम से हरिद्वार आए थे और बाइक पर और चैक करते हुए वह ट्रक की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है की शुभम के सर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया। 

Share News
error: Content is protected !!