विकास कुमार।
यमुनोत्राी नेशनल हाईवे पर डामटा के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। अनियंत्रित होकर एक बस खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में 30 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक अब तक 15 शव बरामद हो चुके हें। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। बचाव कार्य जारी है। वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी ने बताया कि बस में अधिकतर यात्री मध्य प्रदेश के थे। हालांकि बस प्राइवेट थी या सरकारी इस बारे में अभी जानकारी नहीं लग पाई है। लेकिन, बस के परखच्चे उड गए हैं और कई यात्रियों के हताहत होने की सूचना आ रही है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है। char dham yatra bus fell into gorge many died rescue operation going on

Share News