HNB Gharwal Univ. Affiliation cancel देहरादून और हरिद्वार के 10 बड़े डिग्री कॉलेजों की मान्यता हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने रद्द कर दी है

HNB Gharwal Univ. Affiliation हरिद्वार—देहरादून के इन 10 बडे डिग्री कॉलेजों की मान्यता रद्द, अब क्या होगा


HNB Gharwal Univ. Affiliation Cancel

रतनमणी डोभाल। HNB Gharwal Univ. Affiliation
देहरादून और हरिद्वार के 10 बड़े डिग्री कॉलेजों की मान्यता को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने रद्द कर दी है। विवि की कार्यकारी परिषद में सर्वसम्मति से फैसले के बाद इन कॉलेजों की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार को भेज दी गई है। हालांकि विवि ने साफ किया है कि नए सत्र से कोई भी एडमिशन विवि से मान्य नहीं होगा, हालांकि पुराने सेमेस्टर के छात्रों की विवि से कोर्स पूरा होने तक मान्यता रहेगी। पढें कॉलेजों के नाम नीचे तक HNB Gharwal Univ. Affiliation

क्यों की गई कॉलेजों की मान्यता रद्द HNB Gharwal Univ. Affiliation
एसएमजेएन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा.एसके बत्रा ने बताया कि राज्य सरकार ने ये तक किया था कि जो कॉलेज सरकार से सहायता प्राप्त कर रहे हैं उन्हें राज्य के अधीन ही वि​श्वविद्यालय से संबद्धता लेनी चाहिए, केंद्रीय विवि से नहीं। इसके बाद कई कॉलेजों ने ​एफिलेशन श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से ले ली थी। बाद में ये मामला कोर्ट में गया और अब एचएनबी गढवाल विवि ने मान्यता रद्द करने का ऐलान कर दिया। अब इनके पास सिर्फ श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से मान्यता लेने का विकल्प है।

कौन से कॉलेजों की गई मान्यता रद्द

  1. डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून
  2. डीबीएस पीजी कॉलेज, देहरादून
  3. एसजीआरआर पीजी कॉलेज, देहरादून
  4. एमकेपी पीजी कॉलेज, देहरादून
  5. डीडब्ल्यूटी कॉलेज, देहरादून
  6. एमपीजी पीजी कॉलेज, मसूरी
  7. महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज, सतीकुंड, कनखल, हरिद्वार
  8. चिन्मय डिग्री कॉलेज, बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार
  9. बीएसएम कॉलेज, रूड़की, हरिद्वार
  10. राठ महाविद्यालय, पैठाणी, पौडी
HNB Gharwal Univ. Affiliation cancel देहरादून और हरिद्वार के 10 बड़े डिग्री कॉलेजों की मान्यता हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने रद्द कर दी है
HNB Gharwal Univ. Affiliation cancel देहरादून और हरिद्वार के 10 बड़े डिग्री कॉलेजों की मान्यता हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने रद्द कर दी है

Share News