रतनमणी डोभाल।
एक बार फिर Harki Pauri Haridwar का सौंदर्यीकरण करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्बयाल ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। साथ ही आदेश दिया है कि हरकी पैडी के मुख्य द्वार, पुलिस चौकी और अन्य मुख्य जगहों का सौंदर्यीकरण हरिद्वार की पांरपरिक शैली के तौर पर किया जाए। यही नहीं हरकी पैडी के प्रवेश मार्गों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
क्या—क्या बनाया जाएगा Harki Pauri Haridwar
डीएम हरिद्वार ने कहा कि भीमगाड़ा के प्रवेश मार्ग पर भव्य द्वार का निर्माण एवं वहां से हरकीपैड़ी की ओर आने वाले मार्ग का सौर्न्यीकरण धर्मनगरी की पारम्परिक शैली, आस्था एवं मर्यादा के अनुरूप किया जाये। हरकीपैड़ी स्थित पुलिस चौकी के सौन्दर्यीकरण हरकीपैड़ी के अनुरूप डिजाइन करते हुये सौन्दर्यीकरण किया जाये तथा सम्भव हो तो हरकीपैड़ी के आसपास पुलिस चौकी के वैकल्पिक स्थान के सम्बन्ध में भी विचार कर लिया जाये।

बैठक के दौरान धनुष पुल की भी चर्चा हुई। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि धनुष पुल का भी सौन्दर्यीकरण किया जाये तथा इसमें लाइटिंग की व्यवस्था की जाये ताकि रात्रि के समय भी इसका सुन्दर सा व्यू दूर से ही दिखाई दे।

कुंभ में लगे थे करोडों रुपए Harki Pauri Haridwar
कुंभ 2021 में सरकार और सीएसआर फंड से हरकी पैडी के सौंदर्यीकरण पर करोडों रुपए खर्च किए गए थे। इसमें हरकी पैडी द्वार बनाने और अन्य निर्माण कार्य किया गया था। अब जिलाधिकारी हरिद्वार ने कुर्सी संभालते हुए फिर से सौंदर्यीकरण का प्लान तैयार कर लिया है। दावा है कि इससे हरिद्वार में पर्यटन को बढावा मिलेगा।

- Property in Haridwar बुल्डोजर लेकर पहुंचे अधिकारी, अवैध कॉलोनी पर चला दिया बुल्डजोर, लोगों के करोड़ों फंसे
- Property in Haridwar रुडकी रोड पर 26 बीघा जमीन, हरिद्वार की इन तीन कॉलोनियों में सस्ते प्लाट, खरीदें पढें
- सहारा लैंड अधिराज कुंज का रास्ता साफ, प्लाट खरीदने के लिए मारामारी, क्या है रेट
- हरिद्वार—ऋषिकेश गंगा कोरीडोर: बदलेगी सूरत, बढेगा पर्यटन, 2026 तक पूरा होगा काम, क्या—क्या होगा
- Property in Rishikesh-Haridwar गंगा किनारे जमीन खरीदने का इरादा है तो ये सबसे अच्छा समय है, सस्ती है जमीन