रतनमणी डोभाल। Sahara Land in Haridwar बहादराबाद में सहारा लैंड की खरीद फरोख्त पर लगी रोक हटने के बाद इस जमीन पर कॉलोनी विकसित कर रहे प्रोपर्टी डीलर सतीश त्यागी की ओर से उनके पुत्र ने सफाई पेश की है। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया और कहा कि सभी निवेशकों का पैसा दिया जा रहा है। हालांकि अभी भी कई सवाल है जिनको लेकर निवेशकों और हरिद्वार के समाज सेवियों में जिज्ञासा बरकरार है। वहीं अधिराज कुंज में प्लाट लेने के लिए हरिद्वार देहरादून और दूसरे राज्यों के लोगों में होड मची हुई है। Sahara Land in Haridwar
क्या बोले अभिषेक त्यागी
रीयल स्टेट कारोबारी अभिषेक त्यागी ने बताया कि पूरे देश में 217 शहरों में सहारा की भूमि बेचकर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सहारा सेबी खाते में रकम जमा हो रही थी। सहारा सेबी के खाते से ही निवेशकों की रकम वापस लौटाई जा रही है। उक्त भूमि वर्ष 2003-07 के मध्य सहारा रीयल स्टेट ने खरीदी थी जबकि वर्ष 2010 में सहारा कॉपरेटिव सोसायटी का गठन हुआ था, जिसमें आमजन ने अपना निवेश किया था। Sahara Land in Haridwar
बताया कि सहारा इंडिया का करीब 25 हजार करोड़ रुपये सहारा सेबी खाते में जमा हो चुका है और पांच हजार करोड़ निवेशकों के लिए रिलीव भी किया जा चुका है। उनके मुताबिक सभी विभागों से अनुमति मिलने के बाद बकायदा एचआरडीए से इस प्रोजेक्ट का नक्शा पास कराया गया है। रेरा से भी प्रोजेक्ट पास हो चुका है। उनके मुताबिक सहारा के निवेशकों के हित में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में दो जज की कमेटी निगाह बनाए हुए हैं।
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- Property in Haridwar साठ बीघा की चार अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, भू—माफियाओं में हड़कंप
- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर
- Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे

