Haridwar Police हरिद्वार में तैनात महिला दारोगा को जान का खतरा, पुलिस ने जांच शुरु की

Haridwar Police हरिद्वार में तैनात महिला दारोगा को जान का खतरा, पुलिस ने जांच शुरु की


Haridwar Polic

K.D.।
Haridwar Polic में तैनात महिला दारोगा को धमकियां दी जा रही है यही नहीं उन्हें अनजान कॉल कर दबाव बनाया जा रहा है। महिला दारोगा की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच शुरु कर दी है। महिला फिलहाल हरिद्वार थाने में तैनात है और मुकदमा कनखल थाने में दर्ज हुआ है।

मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है
महिला दारेागा अनीता शर्मा ने बताया कि वह 2017 से 2021 तक थाना कनखल में तैनात रही है। फरवरी 2021 में श्रीयंत्र पुल पर पर चेकिंग के दौरान उसने एक मोटरसाइकिल सीज की थी। बाइक चला रहा मुकुल पुत्र सुन्दर लाल निवासी फेरुपुर पथरी ने अपनी परिचित महिलाओं संयोगिता, उसकी बेटी प्रीती कटारिया निवासी रविदास बस्ती कनखल के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौच, मारपीट करते हुए हत्या की धमकी दी थी।


इस संबंध में उसने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। Haridwar Polic आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी। अब इसी मामले में महिला दारोगा पर दबाव बनाया जा रहा है। आरोपी उसके खिलाफ झूठी शिकायत कर रहे हैं। आरोप है कि कुछ अंजान लोगों ने उसे मुकदमा वापस लेने के लिए डराया धमकाया भी था लेकिन वह टस से मस नहीं हुई।

Haridwar Police हरिद्वार में तैनात महिला दारोगा को जान का खतरा, पुलिस ने जांच शुरु की
Haridwar Police हरिद्वार में तैनात महिला दारोगा को जान का खतरा, पुलिस ने जांच शुरु की


पिछले वर्ष मायापुर चौकी पहुंचकर भी उस पर कुछ लोगों ने मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। आरोप है कि लगातार उसे मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है। आरोप है कि एक मोबाइल फोन से भी उसे कॉल आ रही है, संभवत इन्हीं लोगों के द्वारा कॉल कराई जा रही है। कनखल थानेदार अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Share News