रिश्वत लेते हुए सिपाही गिरफ्तार
रतनमणी डोभाल।
पीडित से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में विजिलसें ने कनखल थाने के रिश्वत लेते हुए सिपाही गिरफ्तार लिया। पीडित राजू का आरोप है कि पांच हजार रुपए पहले चौकी प्रभारी के नाम के लिए जबरन लिए थे बाकी पांच हजार और मांग रहा था। इसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाकर उसे पकड लिया।
क्या था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जगजीतपुर निवासी राजू सिंह ने विजिलेंस को बताया कि उसके परिजनों के खिलाफ 27 मई 2023 को तुषार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी पीठ बाजार, जगजीतपुर थाना कनखल ने घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज करा दिया था।

वहीं 25 अक्टूबर को मुंशी पप्पू कश्यप ने उसे बुलाया और हवालात में बंद कर दिया। जेल भेजने का डर दिखाते हुए पर्स में रखे पांच हजार रुपए निकाल लिए और कहा कि ये चौकी इंचार्ज को दे दिए है। अब और पांच हजार देने होंगे। इसके बाद शिकायत सीधे विजिलेंस तक पहुंची तो विजिलेंस ने पप्पू सिपाही को जाल बिछाकर पप्पू सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।
- Haridwar Nagar Nigam क्या पुराना बॉयलॉज फिर होगा लागू, पुराने बॉयलॉज की तरह ही नए उपनियम बनाने का प्रस्ताव पास
- प्रणव सिंह चैंपियन को डॉक्टरों ने रैफर किया, अब कैसी है चैंपियन के तबीयत, क्या बोले डॉक्टर
- Haridwar Viral Video ज़मीन की जंग में खुलेआम फायरिंग, रोने लगी महिलायें, बिलख उठे बच्चे, दहशत का दौर, देखें वीडियो
- Pranav Singh Champion डॉक्टर बोले चैंपियन को ले जाओ हायर सेंटर, चैंपियन बोले अभी नही, जेल में क्या हुआ था
- Pranav Singh Champion को ये तीन बीमारी हुई, खूनी दस्त का क्या निकला कारण, डॉक्टरों की निगरानी में चैंपियन, क्या जेल के खाने से बढ़ गया मर्ज