Haridwar police recovered kidnapped child from saharanpur gang was behind child lifting

आठ दिन बाद लौटी मुस्कान, मंदिर के बाहर से मिला अपहृत बच्चा, कौन सा गैंग था पीछे, क्या बोले कप्तान


चंद्रशेखर जोशी/विकास कुमार।
हरिद्वार के रोडीबेलवाला से 9 दिसम्बर की शाम को अपहरण किए गए छह साल के बालक को पुलिस ने तलाश कर लिया। बच्चा देवबंद के खाटू श्याम मंदिर के बाहर से मिला है। हालांकि पुलिस का दावा है​ कि हरिद्वार पुलिस की सक्रियता और घेरेबंदी के कारण बदमाश बच्चे को वहां छोड गए। लेकिन अभी बदमाश गिरफ्तार नहीं हो सके हैं, लिहाजा बच्चे के अपहरण के पीछे कौन सा गिरोह है इसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

—————————————
क्या बोले एसएसपी
प्रेस वार्ता में एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बच्चे को बरामद करने के लिए कई टीमें लगाई गइ्र थी। बच्चे को जिस बाइक पर अपहरण करके ले जाया गया था वो हरिद्वार से बाहर मुज्जफरनगरकी ओर जाती हुई दिखाई दी थी। इसके बाद पुलिस की कई टीमें लगातार टोह लेती हुई बदमाशों का पीछा कर रही थी। इसी बीच बदमाश बच्चे को देवबंद में मंदिर के बाहर छोड गए। चूंकि पुलिस की टीम भी वहीं सहारनपुर में ही थी। स्थानीय लोगों की जानकारी के बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद किया। हालांकि उन्होंने कहा कि ज्यादा जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

—————————————
बच्चा अपहरण के पीछे गैंग होने की संभावना
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बच्चा अपहरण करने की पीछे कोई गिरोह होने की प्रबल संभालवना हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही और ज्यादा जानकारी लेकर बदमाशेां को पकडने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया है।

Haridwar police recovered kidnapped child from saharanpur gang was behind child lifting
Haridwar police recovered kidnapped child from saharanpur gang was behind child lifting
Share News