harak singh rawat daughter in law anukriti lost in lasdonwe seat

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर विजिलेंस के छापे, यहां पडी रेड, चुनाव लडने वाले थे


कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत Harak Singh Rawat Uttarakhand vigilance

रतनमणी डोभाल।
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर विजिलेंस की रेड हुई है। बुधवार सुबह उत्तराखण्ड विजिलेंस के आला अफसरों ने प्रेमनगर स्थित मेडिकल कॉलेज पर छापेमारी की। ये मेडिकल कॉलेज उनके बेटे के नाम से हैं। वहीं एक पेट्रोल पंप भी है, जहां लगातार रेड की जा रही है। इसके अलावा कॉलेज परिसर में भी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। उधर, हरक सिंह रावत ने छापों को भाजपा की बैचेनी बताया है।

हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लडना चाहते हैं
हरक सिंह रावत पहले भाजपा में थे और मंत्री थे लेकिन हरक सिंह रावत विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में आ गए थे। कांग्रेस में उन्होंने अपनी पुत्रवधू को ​चुनाव लडवाया था लेकिन वो हार गई थी। अब वो हरिद्वार लोकसभा से चुनाव लडना चाहते हैं। इसके लिए वो तैयारी भी कर रहे हैं। हालांकि उन पर पूर्व में भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। जबकि कांग्रेस के भीतर सीनियर नेता हरीश रावत से भी उनकी अदावत चली आ रही है। अब विजिलेंस की रेड से हरक की मुसीबतें बढ सकती हैं।

Congress Leader Harak Singh Rawat will contest elections from Haridwar seat in MP elections Harish Rawat comment
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत Harak Singh Rawat Uttarakhand vigilance
Share News