three congress leader quit party senior leader met at harak singh rawat residence

भगदड़: कांग्रेस के तीन बड़े नेता आप में शामिल, हरक के घर जुटे दिग्गज नेता, क्या बोले

विकास कुमार/अतीक साबरी।
चुनाव के बाद उत्तराखण्ड कांग्रेस को फिर झटका लगा है। कांग्रेस के तीन बड़े नेता जिनमें डा. आरपी रतूडी, महिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश रमन और आईटी विशेषज्ञ कुलदीप चौधरी ने आज प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट की मौजूदगी में दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। वहीं कई दूसरे नेताओं के आप और भाजपा में जाने की संभावनाएं अभी बनी हुई है। उधर, तीनों ने कांग्रेस छोडने का ठीकरा कांग्रेस के सीनियर नेताओं में आपसी फूट पर फोडा। उन्होंने कहा कि सालों कांग्रेस में रहने के बाद भी हाईकमान सुध नहीं ले रहा है। राज्य में पार्टी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिससे आहत होकर उन्होंने पार्टी छोडने का निर्णय लिया है।

congress leader join AAP in Delhi Uttarakhand

————————————
हरक सिंह रावत के घुर पहुंचे प्रीतम सिंह
वहीं भाजपा छोड कांग्रेस में आए हरक सिंह रावत के घर पर सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह पहुंचे। इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापडी व अन्य नेता भी मौजूद थे। पत्रकारों से बात करते हुए हरक सिंह रावत ने इशारों ही इशारों में हरीश रावत पर हमला बोला और उन्होंने कहा कि अब एकजुट होकर काम करने की जरुरत है। क्योंकि ज्यादा तोडफोड करने वाले नेताओं को जनता पसंद नहीं करती है। उधर, प्रीतम सिंह ने कहा कि आज की मुलाकात कांग्रेस को आने वाले समय में मजबूती प्रदान करने के लिए है और जिस तरह से लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है कांग्रेस को जमीन से लेकर सदन तक लडाई लडने की जरुरत है।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!