gurudwara Gyan Goddi Haridwar Harki Pauri dispute committee demand land Ganga Sabha Haridwar oppose demand

गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी, जहां था वहीं दी जाए जमीन, गंगा सभा बोली मंजूर नहीं, गतिरोध जारी


रतनमणी डोभाल।
गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी मसले का हल निकालने के लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की सदारत में गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी समिति के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई जिसमें श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। एक बार फिर गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी समिति की ओर से नाई घाट पर स्थित गुरुद्वारे की जमीन देने की मांग की गई, जिसका गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मौके पर ही विरोध कर दिया। इसके बाद प्रशासन ने सिंचाई विभाग की जमीन पर प्रेम नगर आश्रम के पास गुरुद्वारा बनाए जाने के लिए जमीन यूपी सिंचाई विभाग से उपलब्ध कराए जाने के प्रयासों का विक्लप सुझाया गया।

क्या है विवाद गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी
सिक्ख समुदाय का दावा है कि नाई घाट पर जहां वर्तमान में पालिका बाजार है वहां एक स्थान पर गुरुद्वारा ज्ञान गोदडी था और 1984 में यहां से हटा दिया गया था। तभी से दोबारा बनाए जाने के लिए आंदोलन किया जा रहा है। वहीं गंगा सभा इस दावे को गलत बताता है। विवाद का हल निकालने के कई बार प्रयास हुए लेकिन गतिरोध बना हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को फिर बैठक बुलाई गई।


WhatsApp Image 2023 05 06 at 18.48.52
gurudwara Gyan Goddi Haridwar Harki Pauri dispute committee demand land Ganga Sabha Haridwar oppose demand

सूचना विभाग से जारी प्रेस नोट के अनुसार सिक्ख समुदाय की ओर से अध्यक्ष ज्ञान गोदड़ी सरदार हरजीत सिंह दुवा, संरक्षक सन्त जगजीत सिंह शास्त्री मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि हरकीपैड़ी पर जहां पर गुरूग्रन्थ साहिब की पूजा की जाती थी, वहीं पर गुरूद्वारे के लिये जगह आवंटित की जाये। जबकि गंगा सभा की ओर से महामंत्री तन्मय वशिष्ठ की ओर से इस बात का विरोध दर्ज कराया गया है। फिलहाल जिलाधिकारी और एसएसपी व अन्य अधिकारियों ने बीच का रास्ता निकालने का प्रयास किया और अन्य जगह जमीन उपलब्ध कराने की बात कही। गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी

gurudwara Gyan Goddi Haridwar Harki Pauri dispute committee demand land Ganga Sabha Haridwar oppose demand
gurudwara Gyan Goddi Haridwar Harki Pauri dispute committee demand land Ganga Sabha Haridwar oppose demand
Share News