Didihat chairman Kamla Chuphal injured

नगर पालिका डीडीहाट अध्यक्ष कमला चुफाल हुई घायल, फेसबुक पोस्ट कर दी जानकारी

डीडीहाट अध्यक्ष कमला चुफाल

शेयर करें !

रतनमणी डोभाल।
नगर पालिका डीडीहाट अध्यक्ष कमला चुफाल घायल हो गई। मंगलवार को उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। साथ ही जनहित के काम और शिकायतों को निस्तारण करते रहने का आश्वासन भी दिया। हालांकि उन्होंने लिखा कि वो अस्वस्थ्य होने और स्वास्थ्य कारणों के कारण चिकित्सकों की सलाह को देखते हुए क्षेत्र की जनता से जनसंपर्क नहीं कर पाएंगी। उन्होंने पैर में पलस्तर बंधे होने की फोटो भी शेयर की।

क्षेत्र में रहती हैं सक्रिय
कमला चुफाल क्षेत्र में काफी सक्रिय रहती हैं और नगर पालिका के कामों को बखूबी अंजाम भी दे रही हैं। इसके अलावा पार्टी के प्रचार के लिए भी काफी अग्रसर रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी वो काफी सक्रिय रहती हैं। नगर पालिका अध्यक्ष होने के अलावा वो भाजपा महिला मोर्चा में भी पदाधिकारी हैं। प्रदेश की बडी महिला नेत्रियों में उनका नाम आता है। उनके अस्वस्थ होने से क्षेत्र के लोगों ने अपनी चिंता जाहिर की है।

Didihat chairman Kamla Chuphal injured
Didihat chairman Kamla Chuphal injured

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *