land fraud in Haridwar two congress leader and saints booked by police

हरिद्वार: ज्वेलर्स ने कराया भाजपा नेताओं पर मुकदमा, भाजपा नेता ने की ये कार्रवाई

विकास कुमार।

पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर सुनार कारोबारी ने मध्य हरिद्वार के दो भाजपा नेताओं पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं भाजपा नेता की ओर से भी सुनार कारोबारी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के अनुसार विजय मल्होत्रा जो ज्वालापुर में सुनार की दुकान चलाता है ने बताया कि उसके ₹700000 कमेटी की देनदारी बसंत अरोड़ा निवासी राजनगर पर है। यही नहीं वसंत अरोड़ा ने करीब ₹300000 की ज्वेलरी उसकी दुकान से उधार खरीदी थी। जब कमेटी और उधार की रकम मांगी गई तो बसंत ने 9 अक्टूबर को उसे रात में दुकान पर आने के लिए कहा।

जब विजय करीब 10:00 बजे बसंत की प्रेम नगर आश्रम स्थित दुकान पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद बसंत अरोड़ा उसके साथी विष्णु अरोड़ा ने दोनों ने विजय मल्होत्रा के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने बसंत अरोड़ा और विष्णु अरोड़ा सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बसंत अरोड़ा और विष्णु अरोड़ा भाजपा में है और नगर विधायक मदन कौशिक के खास हैं। वही बसंत अरोड़ा ने भी विजय मल्होत्रा पर सर पर वार करने और जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया।

Share News
error: Content is protected !!