0e29872f2cb3fb0aa993a2686fb26368a9fc39de50c12ca3b59460ab39470d10.0

बागेश्वर उपचुनाव: करीबी मुकाबले में पार्वती दास जीती, इनकी ज़मानत हुई ज़ब्त, नोटा से भी कम मिले वोट


बागेश्वर उपचुनाव

रत्नमणी डोभाल। बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास ने करीबी मुकाबले में कांग्रेस के बसंत कुमार को मात देते हुए 2405 से अधिक वोटो से जीत दर्ज की है। पार्वती दास पूर्व मंत्री चंदन रामदास की पत्नी है और उनके निधन के बाद बागेश्वर सीट खाली हो गई थी ।जिसके बाद भाजपा ने पार्वती दास को अपना उम्मीदवार बनाया था।

चुनाव शुरू में भाजपा के पक्ष में लग रहा था लेकिन कांग्रेस के बसंत कुमार ने अच्छा चुनाव लड़ा और आखिरी दौर में सीएम पुष्कर सिंह धामी को बागेश्वर चुनाव की कमान अपने हाथ में लेनी पड़ी । इसके बाद कुशल नेतृत्व और जनता के विश्वास के कारण पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व को जनता ने सराहा और पार्वती दास के पक्ष में मतदान किया।

पार्वती दास को 33247 वोट मिले जबकि बसंत कुमार को 30842 मत प्राप्त हुए। वही उत्तराखंड क्रांति दल सहित तीन अन्य प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई। इन तीनों प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट प्राप्त हुए।

1214 वोटरों ने नोटा को चुना वही उत्तराखंड क्रांति दल को 857, एसपी को 637 और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी को महज 268 वोट ही प्राप्त हुए। बागेश्वर उपचुनाव की गिनती में कांग्रेस शुरुआती चरणों में आगे चल रही थी लेकिन भाजपा की पार्वती दास ने कम बैक करते हुए आखिरी चरणों में बढ़त बनाई और जीत दर्ज की। वहीं सीएम पुष्कर धामी सहित भाजपा के तमाम नेताओं ने इस जीत के लिए पार्वती दास को बधाई दी है।

उत्तराखण्ड में भू—कानून
Share News