संडे को आफिस का बहाना लेकर गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में घूमता मिला पति, उसके बाद क्या हुआ पढें

Husband Love Affair Thailand Trip Cost wife beat husband who want to go Thailand trip with his friends in Haridwar Angry wife give threat to husband friends
शेयर करें !

गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में घूमता मिला पति

रतनमणी डोभाल। गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में घूमता मिला पति
रविवार के दिन भी आफिस जाने का बहाना लेकर घर से निकला पति पार्क में गर्लफ्रेंड के साथ गुलछर्रे उडाता हुए रंगे हाथों पकडा गया। पत्नी अपनी पडोसन के साथ वजन कम करने के लिए घूमने पार्क पहुंची थी जहां उसे पति पेड के नीचे बैठा हुआ दिखा। पहले तो पत्नी को यकीन नहीं हुआ लेकिन बाद में पत्नी ने अपने फोन से फोन किया और पति ने फोन उठाकर कहा कि वो अभी आफिस में है और बाद में बात करेगा।


इस पर पत्नी ने फोन काटा और चप्पल लेकर पति के सामने पहुंच गई। पत्नी को देखकर पति सकपका गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन तब तक पत्नी पति को कब्जे में ले चुकी थी और बाल पकडकर चप्पलों से पीटना शुरु कर दिया। वहीं पत्नी की पडोसन ने पति की गर्लफ्रेंड को पकड लिया। किसी तरह हाथ जोडकर प्रेमिका वहां से निकल गई, लेकिन पति को पत्नी ने नहीं छोडा और जमकर पिटाई कर दी। गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में घूमता मिला पति


इतना ही नहीं पति की शर्ट भी फाड दी। ये देखकर लोग भी जमा हो गए। किसी तरह पत्नी से पति को छुडाया गया और पति वहां से भाग गया। उधर, मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला भेल के स्वर्ण जयंती पार्क क्षेत्र का बताया जा रहा है। जोडा सुभाष नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। जबकि पति सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में घूमता मिला पति

Husband Love Affair Thailand Trip Cost wife beat husband who want to go Thailand trip with his friends in Haridwar Angry wife give threat to husband friends