चुनावी बिगुल बजते ही मंदिर-मस्जिद-दरगाहों में पहुँचने लगे प्रतियाशी:

चुनावी बिगुल बजते ही मंदिर- मस्जिद- दरगाहों में पहुँचने लगे प्रतियाशी:

अतीक साबरी।

हरिद्वार/ज्वालापुर
विधानसभा ज्वालापुर से बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया और मशहूर दरगाह हज़रत साबिर पाक पर चादरपोशी की और जीत के लिए दुआएं मांगी इस मौके पर उनके साथ विधानसभा के मुस्लिम एवम सर्वसमाज के ज़िम्मेदार लोग मौजूद रहे ।
विधानसभा ज्वालापुर से बसपा प्रत्याशी शीशपाल सिंह ने आज अपना नामांकन किया और हज़रत साबिर पाक की दरगाह पर चादरपोशी की और जीत के लिए दुआएं मांगी और कहा कि इस बार बहुजन समाज पार्टी के बिना प्रदेश की सरकार नही बनेगी 2012 की तरह बसपा गठबंन्धन होगा और जनहित के कार्यो के लिए सरकार बहुजन समाज पार्टी बनवाएगी इतना ही नही उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की एक तरफा जीत है कोई उनकी टक्कर पर नही है मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज मुस्लिम सामज एक तरफ से बहुजन समाज पार्टी का समर्थन कर रहा है खेडीशिकोहपुर से लेकर गढ़ी संघीपुर तक मुस्लिम और सर्वसमाज उनके लिए दुआएं कर रहा है और वोट डालने का इंतज़ार कर रहा है ।

Share News
error: Content is protected !!