कलियर:- तीन दिन से ज्यादा नहीं रुकेंगे रैन बसेरे में बाहरी जायरीन.. एसओ जहांगीर अली

कलियर:-तीन दिन से ज्यादा नहीं रुकेंगे रैन बसेरे में बाहरी जायरीन…थानाअध्य्क्ष जहांगीर अली

अतीक साबरी:-
पिरान कलियर:- नव नियुक्त कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने कलियर क्षेत्र की व्यवस्था देखी, उन्होंने दरगाह के रेन बसेरे, दरगाह पर्किंग, दरगाह क्षेत्र आदि स्थानों का निरक्षण कर. सुरक्षा व्यवस्था देखी है उन्होंने दरगाह के रेन बसेरे में तैनात दरगाह कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा की रेन बसेरे में बाहर से आने वाले जायरीन रेन बसेरे के अंदर तीन दिन रुकेंगे उसी केसाथ सभी की आईडी प्रूफ लेते हुए सभी के नाम रजिस्टर में मेन्टेन करने है, रेन बसेरे के बहार शरातित्वो के हुड़दंग मचाने को लेकर उनकी भी जमकर क्लास ली है साथ ही एसओ जहांगीर अली ने दरगाह की फॉर व्हीलर टू व्हीलर ठेकेदार को पार्किंग के चारो और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए है, उसी के साथ दरगाह क्षेत्र में हुड़दंग मचाने वाले शरारतीतत्वों की भी जमकर क्लास ली है, एसओ जहांगीर अली ने बताया की दरगाह के रेन बसेरे में तीन दिन तक ही जायरीन रुकेंगे और अपने आधार कार्ड भी जमा करने होंगे उसी के साथ ही दरगाह क्षेत्र के माहौल को खराब नहीं करने दिया जाएगा शारती तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी!

Share News
error: Content is protected !!