AE/JE paper leak case genius coaching center owner arrested Deepak Rawat Raid in 2018

पेपर लीक: 2018 में 66 छात्र हुए थे चयनित, दीपक रावत ने की थी जांच, कैसे बचा था ‘जीनियस’ विवेक


रतनमणी डोभाल/विकास कुमार।
एई/जेई पेपर लीक AE/JE paper leak case मामले में रुडकी के जिस जीनियस कोचिंग सेंटर के मालिक विवेक कुमार को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। इसे ​विवेक कुमार ने 2018 में आए यूपीसीएल जेई परीक्षा के रिजल्ट में चयनति 250 छात्रों में से अपने 66 छात्रों का चयन करा दिया था। तब इस पर काफी हो हल्ला हुआ था। चूंकि ये 2017 के नवंबर में ये परीक्षा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग #UKSSSC ने कराई थी और एक कमरे में चलने वाले कोचिंग सेंटर के 66 बच्चों का चयन होने पर आयोग ने इसकी जांच हरिद्वार के तब के डीएम दीपक रावत को सौंपी थी। दीपक रावत ने कोचिंग सेंटर पर रेड किया था और अपनी जांच में कई खामियों को पाया था। हालांकि, ये परीक्षा रद्द कर दी गई थी। लेकिन विवेक कुमार और इसके आकाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अगर तभी कार्रवाई होती तो तभी भर्ती में गडबडियों का खेल खत्म हो जाता। AE/JE paper leak case genius coaching center owner arrested Deepak Rawat Raid in 2018 Uttarakhand Public Service Commission

———————————————
दीपक रावत ने जांच में क्या पाया था
आयोग ने दीपक रावत को कोचिंग सेंटर की जांच करने के लिए बोला था। दीपक रावत ने कोचिंग सेंटर की जांच में पाया था कि जिस तरह से कोचिंग सेंटर चल रहा था, उसमें 66 बच्चों के चयन का होना असंभव प्रतीत लग रहा है। यही नहीं चयनित बच्चों ने जिन सवालों के जवाब दिए थे उनमें से एक सवाल का सभी ने गलत जवाब दिया था जो खुद में शक पैदा कर रहा था। दीपक रावत ने इस पर अपनी पूरी रिपोर्ट आयोग को दी थी। दीपक रावत ने ये भी पाया था कि परीक्षा में गोपनीयता को लेकर कई खामियां थी। हालांकि बाद में आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था। लेकिन आयोग ने तब कोचिंग सेंटर संचालक और इसके आकाओं पर क्या कार्रवाई की थी, ये राज फाइलों में ही दफन है। बहरहाल देर से ही सही जीनियस कोचिंग सेंटर का संचालक विवेक कुमार निवासी चुडियाला, हरिद्वार अब कब्जे में है। लेकिन बडा सवाल ये है कि अगर तभी कब्जे में आ जाता तो आज प्रदेश के युवाओं को कमर पर सरकारी लाठी खाने को मजबूर नहीं होना पडता।

Read This also : पेपर लीक: रुडकी का कोचिंग सेंटर संचालक गिरफ्तार, छात्र संगठनों की भूमिका आई सामने, ,लेते थे सुपारी

——————————————
जीनियस विवेक के दोनों आयोगों के माफियाओं से रिश्ते
विवेक ने 2018 में अपने संस्थान के जिन छात्रों को चयन करा दिया था, लेकिन सवाल है कि क्या विवेक ने आयोग का पेपर पहले से ही पा लिया था और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बाद अब लोक सेवा आयोग के माफियाओं से भी इसके संबंध है। विवेक की गिरफ्तारी साबित करती है कि उत्तराखण्ड में पेपर लीक माफियाओं का जाल किस बडे स्तर पर फैला हुआ है। हालांकि पुलिस विवेक कुमार का लिंक पटवारी और जेई परीक्षा में पेपर लीक करने वाले राजपाल से बता रही है और जल्द ही कई दूसरी गिरफ्तारियां करने का दावा कर रही है। Uttarakhand Public Service Commission

AE/JE paper leak case genius coaching center owner arrested Deepak Rawat Raid in 2018
AE/JE paper leak case genius coaching center owner arrested Deepak Rawat Raid in 2018
Share News