रतनमणी डोभाल। AE/JE Paper Leak Case
एई/जेई परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी ने मुख्य आरोपी और भाजपा नेता संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को गिरफ्तार किया है। भाजपा नता के भाई पर एई/जेई परीक्षा में नकल कराने का आरोप है। साथ ही फरार भाई को शरण देने का भी आरोप पुलिस ने लगाया है। फिलहाल भाजपा नेता संजय धारीवाल फरार है और पुलिस जल्द ही उसके घर की कुर्की करने वाली है। सुधीर धारीवाल सहरानपुर में कीटनाशकों की दुकान चलाता है। IPS Rekha Yadav
क्या बोली आईपीएस रेखा यादव AE/JE Paper Leak Case
जांच अधिकारी आईपीएस रेखा यादव ने बताया कि सुधीर धारीवाल उर्फ सुशील उर्फ सतीश कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सेक्टर चार करनाल हरियाणा ने संजय धारीवाल के साथ मिलकर एई/जेई भर्ती परीक्षा में अपने करनाल स्थित आवास में नकल कराई थी। साथ ही अपने भाई संजय धारीवाल की छिपने में सहायता भी की थी।
संजय धारीवाल पर 50 हजार का ईनाम AE/JE Paper Leak Case
वहीं संजय धारीवाल पर पचास हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। लेकिन भाजपा नेता संजय धारीवाल अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है। पुलिस ने संजय धारीवाल के घर की कुर्की के प्रयास शुरु कर दिए हैं। संजय धारीवाल कई बडे नेताओं के संपर्क में था और उसे मंगलौर का मंडल अध्यक्ष भी बनाया गया था लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया था। संजय अपने गांव से ग्राम प्रधान भी है।

- स्मैक तस्कर आरोपी ने एसएसपी के साथ फोटो खिचाकर किया रौब ग़ालिब, एक्शन, कौन है स्मैक तस्कर smack smuggler
- नशा तस्करी में छात्र साहिब-ए-आलम साथी जुबैर सहित गिरफ्तार, एसटीएफ ने हरिद्वार से पकड़ा Drug Smuggler in Haridwar
- Haridwar Girl चार साल तक यौन शोषण करने के बाद शादी से मुकरा मुकर्रम, देखें वीडियो
- प्रेमी के साथ रंगेहाथ फंसते ही पत्नी ने किया लूट का ड्रामा, प्रेमी को बना दिया लुटेरा, फिर क्या हुआ Pati Patni Aur Premi
- Pod Car in Haridwar अब बीएचईएल, शिवालिक नगर, सिडकुल, रोशनाबाद तक जाएगी पॉड कार, इतनी जमीन होगी अधिग्रहण