रतनमणी डोभाल। UKPSC Paper Leak Case
एई/जेई पेपर लीक केस मामले में एसआईटी ने उधम सिंह नगर में आईएएस एकेडमी चलाने वाले संचालक को गिरफ्तार किया है। संचालक पर आरोप है कि उसने तीन छात्रों से लाखों रुपए लेकर पेपर बांटे थे। ये पेपर उसे भाजपा नेता संजय धारीवाल के जरिए मिले थे। वहीं दूसरी ओर पेपर लीक केस मामले में पुलिस ने छह लोगों पर गैंगस्टर लगाई है। इसमें लोक सेवा आयोग के सेक्शन अफसर की पत्नी भी शामिल हैं।
आईएएस की तैयारी कराते कराते बन गए नकल माफिया
एसआईटी प्रमुख एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि जांच के दौरान रुद्रपुर उधम सिंह नगर में आईएएस एकेडमी चलाने वाले दीपेन्द्र पंवार पुत्र ऋषिकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी मुकन्दपुर थाना गदरपुर उद्यम सिंह नगर की भूमिका सामने आई। दीपेंद्र ने छात्रा प्रियंका राणा, अंकित सुंदरियाल व वीरेन्द्र से लाखों रुपए लेकर जेई भर्ती परीक्षा के पेपर मुहैया कराए थे। यही नहीं दीपेंद्र ने मुख्य आरोपी संजय धारीवाल के कहने पर बिहारीगढ के रिजार्ट में पेपर की तैयारी भी कराई थी। UKPSC Paper Leak Case
अफसर की पत्नी पर लगी गैंगस्टर
वहीं परीक्षा मामले में पुलिस ने छह लोगों को गैंगस्टर लगाई है। इनमें गिरफ्तार ऋतु चतुर्वेदी जो कि सेक्शन अफसर संजीव चतुर्वेदी की पत्नी है भी शामिल है। इनके अलावा सेक्शन अफसर संजीव कुमार, सुनील सैनी, विवेक कुमार, विशु बेनीवाल व अवनीश के खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। जेई पेपर लीक मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि पटवारी पेपर लीक मामले में कुल मिलाकर 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से अधिकतर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। UKPSC Paper Leak Case

- Pod Car in Haridwar व्यापारियों का विरोध, अब हरकी पैड़ी की जगह इस रूट पर विचार
- स्मैक तस्कर आरोपी ने एसएसपी के साथ फोटो खिचाकर किया रौब ग़ालिब, एक्शन, कौन है स्मैक तस्कर smack smuggler
- नशा तस्करी में छात्र साहिब-ए-आलम साथी जुबैर सहित गिरफ्तार, एसटीएफ ने हरिद्वार से पकड़ा Drug Smuggler in Haridwar
- Haridwar Girl चार साल तक यौन शोषण करने के बाद शादी से मुकरा मुकर्रम, देखें वीडियो
- प्रेमी के साथ रंगेहाथ फंसते ही पत्नी ने किया लूट का ड्रामा, प्रेमी को बना दिया लुटेरा, फिर क्या हुआ Pati Patni Aur Premi