रतनमणी डोभाल। UKPSC Paper Leak Case
एई/जेई पेपर लीक केस मामले में एसआईटी ने उधम सिंह नगर में आईएएस एकेडमी चलाने वाले संचालक को गिरफ्तार किया है। संचालक पर आरोप है कि उसने तीन छात्रों से लाखों रुपए लेकर पेपर बांटे थे। ये पेपर उसे भाजपा नेता संजय धारीवाल के जरिए मिले थे। वहीं दूसरी ओर पेपर लीक केस मामले में पुलिस ने छह लोगों पर गैंगस्टर लगाई है। इसमें लोक सेवा आयोग के सेक्शन अफसर की पत्नी भी शामिल हैं।
आईएएस की तैयारी कराते कराते बन गए नकल माफिया
एसआईटी प्रमुख एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि जांच के दौरान रुद्रपुर उधम सिंह नगर में आईएएस एकेडमी चलाने वाले दीपेन्द्र पंवार पुत्र ऋषिकुमार उम्र 32 वर्ष निवासी मुकन्दपुर थाना गदरपुर उद्यम सिंह नगर की भूमिका सामने आई। दीपेंद्र ने छात्रा प्रियंका राणा, अंकित सुंदरियाल व वीरेन्द्र से लाखों रुपए लेकर जेई भर्ती परीक्षा के पेपर मुहैया कराए थे। यही नहीं दीपेंद्र ने मुख्य आरोपी संजय धारीवाल के कहने पर बिहारीगढ के रिजार्ट में पेपर की तैयारी भी कराई थी। UKPSC Paper Leak Case
अफसर की पत्नी पर लगी गैंगस्टर
वहीं परीक्षा मामले में पुलिस ने छह लोगों को गैंगस्टर लगाई है। इनमें गिरफ्तार ऋतु चतुर्वेदी जो कि सेक्शन अफसर संजीव चतुर्वेदी की पत्नी है भी शामिल है। इनके अलावा सेक्शन अफसर संजीव कुमार, सुनील सैनी, विवेक कुमार, विशु बेनीवाल व अवनीश के खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। जेई पेपर लीक मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि पटवारी पेपर लीक मामले में कुल मिलाकर 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से अधिकतर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। UKPSC Paper Leak Case

- Uttarakhand Unity Mall उत्तराखण्ड एकता मॉल हरिद्वार में नगर निगम की जमीन पर बनेगा एकता मॉल
- BJP MLA Viral Video Uttarakhand भाजपा विधायक ने अधिकारी पर हाथ उठाया, देखें वायरल वीडियो
- Pod Car in Haridwar पॉड कार का रुट बदला, व्यापारियों ने अब इस बात का किया विरोध
- Urvashi Rautela News बिकनी में उर्वशी रौतेला, 70 लाख के बैग के साथ नजर आई
- Housing Project in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर