विकास कुमार।
बुधवार को कोरोना से प्रदेश में 127 लोगों ने दम तोड दिया। वहीं 7783 नए कोरोना के मरीज भी सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मरीज 2771 मरीज देहरादून में मिले। इसके बाद नैनीताल में 956, उधम सिंह नगर में एक हजार और हरिद्वार में 599 केस सामने आए हैं। वहीं सबसे ज्यादा मौते इस बार भी देहरादून जनपद में हुई हैं। यहां के दून मेडिकल कॉलेज में 24 मौत हुई, एम्स ऋषिकेश में नौ लोगों ने दम तोडा जबकि सुशीला तिवारी में 17, विनय विशाल हरिद्वार में सात मौतें हुई हैं।वहीं हरिद्वार के लिए थोडी राहत भरी खबर है। क्योंकि यहां पिछले 24 घटों में 18 हजार से अधिक टेस्ट हुए जबकि पांच से अधिक केस ही मिले हैं। जबकि देहरादून में दस हजार टेस्ट में से दो हजार से अधिक केस मिले हैं।
Share News