Corona update uttarakhand

उत्तराखण्ड: कोरोना से 151 ने दम तोडा, इन अस्पतालों में हुई सबसे ज्यादा मौतें, 8517 नए केस


विकास कुमार।
उत्तराखण्ड में कोरोना बुरी तरह कहर बरपा रहा है। मौतों का आंकडा लगातार बढ रहा है। गुरुवार को रिकार्ड 151 मौतें प्रदेश में दर्ज की गई। वहीं आठ हजार पांच 17 केस भी सामने आए, जो अब तक के सबसे ज्यादा केस हैं। वहीं दूसरी ओर देहरादून में सबसे ज्यादा तीन हजार मामले नए आए हैं। जबकि हरिद्वार में एक हजार से अधिक केस दर्ज किए गए। नैनीताल में आठ सौ और उधम सिंह नगर में भी आंकडा एक हजार को छू गया है। हर जनपद में नए केस मिले रहे हैं।

::::::::::::::::::
इन अस्पतालों में हुई सबसे ज्यादा मौतें
मौतों की अगर बात करें तो 16 लोगों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोडा, 16 कोरोनेशन देहरादून, 16 दून अस्पताल, 14 हिमालय जोली ग्रांट, 12 कैलाश असपताल, 11 बेस अस्पताल श्रीनगर, 11 सुशीला तिवारी हलद्वानी, आठ एमएस देहरादून, नौ सिनर्जी देहरादून में दर्ज हुई है। इसके अलावा चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पौडी और उधम सिंह नगर के अस्पतालों में भी मरीजों ने दम तोडा है।

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए मैसेज करें: 8267937117

Share News