Housing Project in Haridwar IAS Anshul Singh vice chairman of Haridwar Roorkee Development Authority property in Haridwar illegal colonies in Uttarakhand

Housing Project in Haridwar अवैध कॉलोनियों में ना खरीदें प्लॉट, ये होगा नुकसान, एचआरडीए की जागरुकता मुहिम


Housing Project in Haridwar IAS Anshul Singh vice chairman of Haridwar Roorkee Development Authority property in Haridwar illegal colonies in Uttarakhand

Housing Project in Haridwar

Housing Project in Haridwar यदि आप अपने सपनों का आशियाना बनाने के लिए प्लॉट खरीदने जा रहे हैं, तो पहले प्रोपर्टी डीलर या कॉलोनाइजर से पूछिए कि क्या उनकी कॉलोनी हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण से नियमानुसार स्वीकृत है या नहीं। अगर है तो एचआरडीए से पास नक्शे और आवश्यक दस्तावेजों की जांच पड़ताल भी जरुर करें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप अवैध कॉलोनियों के मकड़जाल में फंसकर अपने जीवन भर की जमापूंजी फंसा सकते हैं।


अवैध कॉलोनियों में पानी, सीवर, पार्क, अच्छी चौड़ी सड़कों सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव होता हैं और इन सबके बिना अपका जीवन नारकीय हो सकता है। यही नहीं अवैध कॉलोनी में मकान बनाने पर आपका नक्शा भी पास नहीं हो पाएगा और आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इन सभी समस्याओं से उपभोक्ताओं को बचाने के लिए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने जागरुकता अभियान की शुरुआत की है। ताकि उपभोक्ता अवैध कॉलोनियों के मकड़जाल से बच पाएं। Housing Project in Haridwar

Housing Project in Haridwar IAS Anshul Singh vice chairman of Haridwar Roorkee Development Authority property in Haridwar illegal colonies in Uttarakhand
Housing Project in Haridwar IAS Anshul Singh vice chairman of Haridwar Roorkee Development Authority property in Haridwar illegal colonies in Uttarakhand

हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के वीसी आईएएस श्री अंशुल सिंह जी ने बताया कि हरिद्वार में कई कॉलोनाइजर एचआरडीए से कॉलोनी स्वीकृत नहीं कराते हैं और उपभोक्ताओं को प्लॉट बचेना शुरु कर देते हैं। ये कॉलोनी अवैध होती है और इनमें मूलभूत सुविधाओं का अभाव होता है। एचआरडीए लगातार इस तरह की अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चला रहा है। बड़ी संख्या में अवैध कॉलोनियों को सील किया गया है। कई कॉलोनाइजर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को भी अमल में लाया गया है।


उपभोक्ता कई बार जानकारी के अभाव में या फिर अन्य कारणों से इन अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीद लेते हैं। अवैध कॉलोनी सील होने पर उपभोक्ता कोई निर्माण भी नहीं कर सकते हैं और ना ही उनका नक्शा पास होता है। ऐसे में प्लॉट खरीदने वाले उपभोक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। Housing Project in Haridwar


ऐसे में एचआरडीए सभी लोगों से अपील करता है कि प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी के एचआरडीए द्वारा स्वीकृत होने या ना होने की जानकारी अच्छे से जुटा लें। कई बार कॉलोनाइजर उपभोक्ताओं को गलत जानकारी भी मुहैया करा देते हैं। ऐसे में प्लॉट खरीदने वाले संबंधित कॉलोनी के बारे में हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Housing Project in Haridwar illegal property in Haridwar Haridwar Roorkee Development Authority Housing 20 बीघा जमीन पर काटी जा रही थी तीन अवैध कॉलोनी हुई सील सराय ज्वालापुर में अवैध कॉलेनी
Housing Project in Haridwar illegal property in Haridwar Haridwar Roorkee Development Authority Housing 20 बीघा जमीन पर काटी जा रही थी तीन अवैध कॉलोनी हुई सील सराय ज्वालापुर में अवैध कॉलेनी


एचआरडीए के सचिव श्री उत्तम सिंह चौहान जी ने बताया​ कि अवैध कॉलोनियों के मकड़जाल में फंसकर उपभोक्ता परेशान हो जाते हैं। कई अवैध कॉलोनी ऐसी हैं जहां आज तक मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और कॉलोनाइजर प्रोपर्टी बेचकर निकल गए। लेकिन वहां रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी वैध या या अवैध इसके बारे में जानकारी जरुर जुटानी चाहिए। Housing Project in Haridwar

Share News