विकास कुमार।
सरकारी नौकरी के लिए ब्राह्मण और राजपूत जाति से आने वाले दो लड़कों ने फर्जी एससी/एसटी कास्ट सर्टिफिकेट का सहारा लिया लेकिन जांच में दोनों का फर्जीवाडा सामने आ गया। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक यूपी का रहने वाला है जबकि दूसरा राजस्थान का निवासी है। two upper caste boys arrested for suing fake caste certificate to get government job in CISF
————————————————
क्या है पूरा मामला
असल में सीआईएसएफ की हरिद्वार यूनिट में कांस्टेबल भर्ती चल रही है। इसके लिए फिजिकल टेस्ट हो रहा है। इस दौरान उम्र और हाइट में छूट पाने के लिए धीरज कुमार पुत्र दाऊ दयाल निवासी सतुपुरा इरादनगर थाना इरादनगर जिला आगरा उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष और सतेंद्र पुत्र रामहंस निवासी अंडेला रोड धौलपुर थाना सदर जिला धौलपुर राजस्थान उम्र 26 खुद को अनुसूचित जाति का बताया और फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट जमा कर दिए। लेकिन, जांच के दौरान सीआईएसएफ के कर्मचारियों ने इनका फर्जीवाडा पकड लिया और दोनों को रानीपुर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनकी आयु ज्यादा हो रही थी और आयु में छूट पाने के लिए दोनों ने फजी जाति प्रमाण पत्र का सहारा लिया। वहीं पुलिस ने सीआईएसएफ की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
- Harki Pauri Haridwar हरकी पैडी कुछ इस तरह नजर आएगी, ब्यूटीफिकेशन के लिए प्लान तैयार
- Sahara Land in Haridwar सहारा लैंड पर बनेगा अधिराज कुंज, प्रोपर्टी डीलर क्या बोले, प्लॉट लेने के लिए मची होड़
- Atiq Ahmad property in Uttarakhand देहरादून में अतीक अहमद के घर पर चला बुल्डोजर, देखें वीडियो
- Sahara Land in Haridwar सहारा लैंड के क्रय—विक्रय पर लगी रोक हटी, करोड़ों के वारे न्यारे
- Property in Haridwar मेडिकल कॉलेज के पास 5 से 15 लाख रुपए बीघा जमीन, निवेश का अच्छा विकल्प