विकास कुमार।
मुंबई के बोरीवाली से योगा सीखने आई 32 साल की युवती के साथ ऋषिकेश के तपोवन में रेप की वारदात सामने आई है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ रेप किय और घर वापसी जाने की बात कहने पर उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपी युवक अतुल फ्रांसिस जकारिया पुत्र जकारिया फर्नांडिस निवासी ओलएक्टूबिल्ला पुलीकाट मूक केरल को गिरफ्तार कर लिया है। Mumbai girl was raped in Rishikesh Tapovan in uttarakhand
——————————————
क्या है पूरा मामला
मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि माया बदला हुआ नाम फरवरी में योगा सीखने ऋशिकेष आई थी। यहां उसकी मुलाकात केरल निवासी अतुल से हुई जो खुद योगा सीखने आया था। दोनों के बीच दोस्ती हुई और अप्रैल से दोनों एक साथ तपोवन के एक होम स्टे मे लिवइन में रहने लगे। कुछ दिनों बाद अतुल ने माया के छोटी छोटी बात पर लडाई शुरु कर दी। 21 मई को जब माया परेशान होकर जाने लगी तो अतुल ने उसके साथ मारपीट की और कमरे से बाहर नहीं जाने दिया। साथ ही मना करने के बाद भी उसके साथ्ज्ञ रेप किया। किसी तरह माया पुलिस तक पहुंची, जहां उसने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
- Pod Car in Haridwar अब बीएचईएल, शिवालिक नगर, सिडकुल, रोशनाबाद तक जाएगी पॉड कार, इतनी जमीन होगी अधिग्रहण
- Tanuj Walia सिस्टम की आंख में आंख डालकर पत्रकारिता करने वाला पत्रकार, तनुज की इन खबरों ने मचाया कोहराम
- Property in Haridwar हरिद्वार के इस इलाके में जमीन खरीदने के लिए मची मारामारी, जमकर हो रहा इनवेस्ट
- क्या बसपा विधायक शहजाद लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सोनिया शर्मा बनेंगी लोकसभा प्रभारी MLA Umesh Kumar
- Akanksha Dubey Suicide एक्ट्रेस ने महज 25 साल में लगाई फांसी, अफसर बनाने चाहते थे परिजन