विकास कुमार।
मुंबई के बोरीवाली से योगा सीखने आई 32 साल की युवती के साथ ऋषिकेश के तपोवन में रेप की वारदात सामने आई है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ रेप किय और घर वापसी जाने की बात कहने पर उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपी युवक अतुल फ्रांसिस जकारिया पुत्र जकारिया फर्नांडिस निवासी ओलएक्टूबिल्ला पुलीकाट मूक केरल को गिरफ्तार कर लिया है। Mumbai girl was raped in Rishikesh Tapovan in uttarakhand
——————————————
क्या है पूरा मामला
मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि माया बदला हुआ नाम फरवरी में योगा सीखने ऋशिकेष आई थी। यहां उसकी मुलाकात केरल निवासी अतुल से हुई जो खुद योगा सीखने आया था। दोनों के बीच दोस्ती हुई और अप्रैल से दोनों एक साथ तपोवन के एक होम स्टे मे लिवइन में रहने लगे। कुछ दिनों बाद अतुल ने माया के छोटी छोटी बात पर लडाई शुरु कर दी। 21 मई को जब माया परेशान होकर जाने लगी तो अतुल ने उसके साथ मारपीट की और कमरे से बाहर नहीं जाने दिया। साथ ही मना करने के बाद भी उसके साथ्ज्ञ रेप किया। किसी तरह माया पुलिस तक पहुंची, जहां उसने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
- पुराने नोट मामला: वरिष्ठ पत्रकार को अदालत से मिली बड़ी राहत, गंभीर धाराओं के आरोप हुए खारिज
- प्रणव सिंह चैंपियन को डॉक्टरों ने रैफर किया, अब कैसी है चैंपियन के तबीयत, क्या बोले डॉक्टर
- Haridwar Viral Video ज़मीन की जंग में खुलेआम फायरिंग, रोने लगी महिलायें, बिलख उठे बच्चे, दहशत का दौर, देखें वीडियो
- Pranav Singh Champion डॉक्टर बोले चैंपियन को ले जाओ हायर सेंटर, चैंपियन बोले अभी नही, जेल में क्या हुआ था
- Pranav Singh Champion को ये तीन बीमारी हुई, खूनी दस्त का क्या निकला कारण, डॉक्टरों की निगरानी में चैंपियन, क्या जेल के खाने से बढ़ गया मर्ज