विकास कुमार/अतीक साबरी।
बुधवार को मुज्जफरनगर सिसौली गांव के कांवडिये कार्तिक की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने हरियाणा के छह कांवडियों को गिरफ्तार किया है। कार्तिक आर्मी जवान था और राजकोट में पोस्टड था जो डाक कांवड लेने के लिए अपने साथियों के साथ हरिद्वार आया था और आगे निकलने को लेकर उसकी हरियाणा के कांवडियों से कहासुनी हो गई थी जिसके बाद हरियाणा के कांवडियों ने कार्तिक कुमार की बुरी तरह पिटाई कर दी थी, जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया था।
पुरकाजी पुलिस ने पकडा कांवडियों को
हरिद्वार पुलिस ने बताया कि हरिद्वार में घटना केा अंजाम देने के बाद कांवडिये निकल गए थे और मुज्जफरनगर में पुरकाजी के पास उन्हें स्थानीय लोगों ने रोक लिया था और उनकी पिटाई शुरु कर दी थी पुलिस ने उन्हें पकड लिया था। इधर, पुलिस ने कार्तिक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था बाद में रुडकी पुलिस उन्हें पुरकाजी से गिरफ्तार कर ले आई। इनकी शिनाख्त सुंदर पुत्र रामभज उम्र 38 वर्ष, राहुल पुत्र पहल सिंह उम्र 20 वर्ष, सचिन पुत्र महिपाल उम्र 25 वर्ष, आकाश पुत्र विजेंद्र उम्र 21 वर्ष, पंकज पुत्र मेनपाल उम्र 22 वर्ष, रिंकू पुत्र रमेश उम्र 24 वर्ष समस्त निवासी गण चुलकाना थाना सभालखाए जिला पानीपतए हरियाणा शामिल हैं।
खबरों को व्हटसएप पर पाने के लिए ग्रुप में जुडे, क्लिक करें