रतनमणी डोभाल।
Sex racket in Dehradun Spa Center स्पा सेंटर की आड में सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पांच लडकियों को आजाद कराया गया है। जबकि एक ग्राहक को गिरफ्तार किया गया है। जबकि स्पा सेंटर का संचालक फरार हो गया है। स्पा सेंटर देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र के लाल पुल क्षेत्र में चल रहा था। पुलिस ने पांचों लडकियों के परिजनों से संपर्क किया है। एनजीओ संचालक राजेंद्र कुमार ने बताया कि पहाड की लडकियों को ब्रेन वॉश कर वेश्यावृत्ति में धकेला जा रहा है। इस पर कठोर कार्रवाई की जरुरत है।

——————————————————
एनजीओ किया स्टिंग तो सच आया सामने Sex racket in Dehradun Spa Center
मानव तस्करी को रोकने के लिए काम करने वाली एनजीओ हयूमन राइट काउन्सिल के प्रमुख राजेंद्र सिंह ने लाल पुल के पास आर्य टॉवर में Body Relaxe Spa Center का स्टिंग आपरेशन किया। जिसमें एक्स्ट्रा सर्विस की आड में लडकियों से जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। पुलिस की मदद से स्पा सेंटर पर रेड की गई तो सारी पोल खुल गई। पुलिस ने स्पा सेंटर से पांच लडकियों को आजाद कराया है। इनमें एक लडकी हरिद्वार के बुग्गा वाला क्षेत्र की रहने वाली है। जबकि दो लडकियां टिहरी गढवाल, एक सिक्कम और दूसरी नेपाल की निवासी है। पांचों गरीब परिवार से हैं।

ग्राहक गिरफ्तार, मालिक फरार, आधे पैसे लेता था
जांच में ये भी बात सामने आई है कि स्पा के 600 रुपए लिए जाते थे। जबकि एक्सट्रा सर्विस के नाम पर लडकियां दो हजार रुपए लेती थी। जिनमें से आधी मालिक गुरमीत कुमार पुत्र मदन सिंह निवासी सहजवा सहारनपुर उत्तर प्रदेश रख लेता था। पुलिस को मौके से कंडोम व अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है। वहीं दूसरी ओर ग्राहक अमित कुमार निवासी देहरादून को गिरफ्तार किया गया है जो लडकी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकडा गया था।
- Sex Racket in Spa Center यूपी का मनोज देहरादून में चला रहा था सेक्स रैकेट, उत्तरकाशी, टिहरी की लडकियां आजाद कराई, देखें वीडियो
- डांट से नाराज होकर भागी बहनें दलाल के चंगुल में फंसी, किया सौदा, दून की पूजा सहित छह दबोचे, Sex Racket in Haridwar
- Dehradun Call Girls होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो युवतियां मिली, मालिक दबोचा, कहां की है युवतियां
- Haridwar Call Girls अग्रवाल कपल हरिद्वार में भी था सक्रिय, प्रोपर्टी धंधे से भी जुड़े तार, पढें पूरी कुंडली
- Call Girl in Dehradun: हरिद्वार के पति पत्नी गिरफ्तार, यहाँ की लड़कियां आज़ाद कराई, पढ़े सबके नाम