पाइलिंग की खुदाई के दौरान गड्ढे में गिरकर दो मजदूरो की मौत

सलमान मलिक:-
रूड़की:- भगवानपुर क्षेत्र के पुहाना स्थित एक्सा कम्पनी में पाइलिंग की खुदाई के दौरान गड्ढे में गिरने से दो मजदूरों की मौत से हड़कम्प मच गया है, ग्लूकोज बनाने वाली एक्सा नामक कम्पनी में दो मजदूरों की कम्पनी की लापरवाही से गई जान म्रतक सैफुल हक और सैकुद्दीन बिहार के कटिहार जिले के थे निवासी,
पाइलिंग की खुदाई के दौरान गड्ढे में गिरा था एक मजदूर दूसरे साथी की बचाने के चक्कर में गई जान,आनन फानन में जेसीबी मशीन से दोनो मजदूरों के शवों को निकाला गया बाहर,
मौके पर पहुंची पुलिस ने काम कर रहे मजदूरों से कर रही पूछताछ,भगवानपुर थाना क्षेत्र का मामला।

Share News
error: Content is protected !!