हरिद्वार:- कार्रवाई घर से चला रहे थे नशे का धंधा–पति पत्नी गिरफ्तार..

हरिद्वार:- कार्रवाई घर से चला रहे थे नशे का धंधा–पति पत्नी गिरफ्तार..

अतीक साबरी:-
कलियर में देर रात्रि में ऐ-एंटी-एफ( एंटी नारकोटिक स्पेशल टास्क फ़ोर्स) टीम ने कलियर पुलिस को साथ लेकर कलियर की किल किली साहब बस्ती में एक मकान में छापा मारकर एक दम्पति को पकड़ा है टीम ने इनके पास से 782 ग्राम चरस व 44500 रूपये की नगदी बरामद की है, बताया गया की बरामद हुई रकम नशे के अवैध कारोबार से कमाई हुई है, वही टीम ने दम्पत्ति पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है, पकड़े गए नशे के तस्कर ने टीम को और लोगो के नाम भी बताए है जिनकी तलाश में टीम लग गई है, ऐ एन टी एफ टीम के प्रभारी शरद चंद्र गुसाई ने बताया की पकड़े गए दम्पति इंतजार व इसकी पत्नी मेहरुनिशा दोनों कलियर क्षेत्र में चरस की सप्लाई कर रहे थे सुचना पर कलियर पुलिस को साथ लेकर इंतजार के मकान पर छापा मारकर इंतजार व इसकी पत्नी मेहरुनिसा को पकड़ा है, इनके पास से चरस व नगदी बरामद हुई है, दोनों पर मुकदमा दर्ज कर कर लिया है!
टीम
उपनिरक्षक शरद चंद्र गुसाई, विकास रावत, ऐ एसआई चिरंजीत सिंह,
कांस्टेबल रवि पंत, दीपक नेगी, कलियर थाने की टीम एसआई नवीन नेगी, कॉन्टेबल जमशेद अली, एलसी-सरिता राणा शामिल रहे!

Share News
error: Content is protected !!