IMG 20230714 WA0021

कलियर:-साबरी तालाब पानी से लबरेज, हादसे का अंदेशा बढ़ा,


कलियर:-साबरी तालाब पानी से लबरेज, हादसे का अंदेशा बढ़ा,
पिरान कलियर:-
अतीक साबरी :- दरगाह का साबरी तालाब वर्षा के पानी से जलमग्न हो गया निकासी न होने से तालाब का पानी सेफ्टी वाल तक आ गया है, तालाब में स्नान करने वाले बच्चो को लेकर खतरा बढ़ गया है, दरगाह प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है!
जायरीनों की आस्था का साबरी तालाब अब बदतर स्थिति में पहुँच गया है, रख रखाव के आभाव में तालाब की देखभाल नहीं हो रही है,इसकी साफ सफाई हुई तो मुद्द्त हो गई, दरगाह ने इसकी बदहाल स्थिति पर ध्यान नहीं दिया है उर्स के दौरान इसमें गंदगी पसरी हुई थी अब बरसात का पानी इसमें भर गया है जिससे तालाब में पानी सेफ्टी वाल तक आ गया है,जिसमें कभी भी बढ़ी दुर्घटना घट सकती है आए दिन यहाँपर हाजरी वालो व जायरीनों के बच्चे स्नान करते रहते है बच्चो की इसकी गहराई का अंदाजा नहीं है और नहीं अभी तक दरगाह प्रशासन ने तालाब की पानी की निकासी की व्यवस्था की है ऐसे में नहाने के दौरान बच्चो के डूबने का आदेश बढ़ गया है, बीएस चोपड़ा, खालिद साबरी ने बताया की दरगाह प्रशासन दरगाह की व्यवस्थाओ को लेकर गंभीर नहीं है लापरवाही के चलते दो दिन पहले दरगाह में निकासी का गन्दा पानी प्रवेश कर गया था, और अब साबरी तालाब पानी से जल मग्न हो गया है यदि जल्द ही इसकी पानी की निकासी न हुई तो यहाँ पर कोई भी हादसा हो सकता है!

Share News