गैंगरेप की घटना का खुलासा करने वाली टीम के तेज तर्रार सदस्य कलियर एसओ को किया सम्मानित,,

IMG 20220702 WA0041
शेयर करें !

अतीक साबरी:
पिरान कलियर:= गैंगरेप की घटना का खुलासा करने वाली टीम के हिस्सा रहे कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी का कलियर के समाज सेवी व सेंट माउथ एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर तसव्वर अली ने फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया है!

24 जून की रात कार सवारों ने महिला व उसकी पांच वर्षीय बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था,इस घटना से पुरे प्रदेश में हलचल पैदा हो गई थी, घटना का जल्द से जल्द खुलासे को लेकर राजनितिक व समाजिक संघटनो ने धरना प्रदर्शन किया था,जिसके बाद हरिद्वार जिले की अलग अलग थानों की पुलिस टीमें घटना के खुलासे करने के लिए लगाई गई थी,जिसके बाद पुलिस ने गेंग रेप के पांचो आरोपितों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया था, और घटना का खुलासा कर दिया, जिसमें कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी व उनके थाने की टीम कांस्टेबल सोनू चौधरी, राहुल नेगी,संजयपाल,संजीव व रूड़की सिविल लाइन थाने,एसओजी रूड़की,बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा का घटना को खुलासा करने में अहम रोल रहा, उसी के मद्देनजर शनिवार को कलियर के समाजसेवी व सेंट माउथ एकेडमी स्कूल के मैनेजर डायरेक्टर तसव्वर अली, के0डी त्यागी ने कलियर एसओ मनोहर सिंह भंडारी को फूलो का गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया है!