Haridwar Viral vide mansa devi temple

Haridwar Viral video मंसा देवी पहाडी से गिरा मलबा, वीडियो देखकर हैरान हो जाएंगे, देखें वीडियो


Haridwar Viral video

रतनमणी डोभाल। Haridwar Viral vide
मंसा देवी मंदिर पहाडी से एक बार फिर मलबा आने से हडकंप मच गया। काली मंदिर के पास पहाड से गिरे मलबे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मलबा नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। उधर, रेलवे ट्रैक पर मलबा आने के कारण चार घंटे तक हरिद्वार देहरादून रेलवे ट्रैक बाधित रहा। Haridwar Viral video

पहले भी चार बार आया मलबा
मंसा देवी पहाडी से बरसात के दिनों में लगातार मलबा आता है। मंसा देवी पर्वत पर पांच जगह ऐसी हैं जहां से बहुत ज्यादा मलबा आता है। गुरुवार को भी मलबा आया। इससे पहले चार बार टनल के पास मलबा आ चुका है। जिससे ट्रेनें प्रभावित हुआ है। गुरुवार को भी शताब्दी सहित चार ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। जिन्हें हरिद्वार में ही रोका गया।

Haridwar Viral vide mansa devi temple
Haridwar Viral vide mansa devi temple
Share News