कलियर:-हादसा- सड़क हादसे में बाइक सवार पिता व एक बच्चे की दर्दनाक मौत …

कलियर:हादसा:-सड़क हादसे में बाइक सवार पिता व एक बच्चो की मौत..
अतीक साबरी:-
भगवानपुर इमलीखेड़ा मार्ग पर स्वदेशी फार्मा फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार असलम 26 वर्ष निवासी बहबलपुर भगवानपु व एक बच्ची की मोके पर ही मौत हो गई है। वही महिला व एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है,। सुचना पर मोके पर पहुँचे कलियर एसओ जहांगीर अली व इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने एम्बुलेंस 108 की मदद से सभी को सरकारी अस्पताल भिजवा दिया है। एसओ जहांगीर अली ने बताया की टककर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है!

Share News
error: Content is protected !!