IMG 20220718 WA0027

नशा तस्करी में पति-पत्नी सहित चार गिरफ्तार, चारो पर मुकदमा दर्ज

शेयर करें !

अतीक साबरी:-
न्यूज़129:– उधम सिंह नगर जिले में पुलिस ने चेकिंग की दौरान कार में सवार महिला सहित चार लोगो को लाखो की अफीम के साथ पकड़ा है, पकड़े गए महिला पुरुष दोनों आपस में पति पत्नी है, थाना पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है!
पुलिस के मुताबिक उधम सिंह नगर जिले में रविवार शाम को खटोला मोतीपुर नंबर 01 के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी सामन से तेज रफ़्तार से आ रहे एक वाहन को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक द्वारा वाहन को पीछे की तरफ मोड़ने का प्रयास किया तो पुलिस टीम द्वारा तुरंत ही भागने का मौका दिए बिना ओमनी बैन वाहन को पकड़ लिया वाहन के अंदर चार व्यक्ति बैठे जिन्हे पुलिस ने हिरासत में ले लिया, चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम प्रमोद शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा निवासी गुरगाँव मस्तकिल थाना सिरोली जिला बरेली बताया, वाहन में बैठे सभी व्यक्तियों द्वारा अपने पास अफीम होना बताया,पुलिस ने प्रमोद की तलाशी ली तो 220 ग्राम अफीम चालक सीट की बगल सीट पर बैठी महिला अनीता शर्मा पत्नी प्रमोद शर्मा निवासी गुरवगाव बरेली के पास से 228 ग्राम अफीम, तस्लीम पुत्र कल्लू निवासी सहदरा थाना मिलक जिला रामपुर यूपी के पास से 290 ग्राम अफीम, तथा गुच्चन खा पुत्र चुन्नू निवासी शिवपुर थाना सिरोली जिला बरेली यूपी के पास से 230 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई है, बरामद हुई अफीम के बारे में पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं दे पाए, वाहन के कागजात भी ना होने पर वाहन को भी पुलिस ने सीज कर दिया है, वही पकड़े गए चारो आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चारो को जेल भेज दिया है पकड़े गए चारो आरोपितों में दो आरोपी पति पत्नी भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *